उत्तराखंड

ग्राम सभा खदरी में बड़ी परियोजना का शिलान्यास: डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल का धन्यवाद

ऋषिकेश 30 जनवरी 2024 ।

क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने ग्राम सभा खदरी के खडकमाफ तथा साईं विहार के आंतरिक मार्गों का भूमि पूजन कर शिलान्यास किया। इस दौरान ग्रामीणों द्वारा 44.15 लाख की लागत से क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाने पर डॉ अग्रवाल का आभार प्रकट किया गया।

खदरी में आंतरिक मार्गों का भूमि पूजन कर डॉ अग्रवाल ने बताया कि करीब 600 मीटर के आंतरिक मार्गों की लागत 44.15 लाख रुपए है। उन्होंने कहा कि उनकी विधायक के 17 वर्षों में ग्रामीण क्षेत्रों में भरपूर विकास हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  गुरु पूर्णिमा पर श्रीमहंत देवेंद्र दास जी ने दिया अध्यात्म का संदेश, कहा – “गुरु ही जीवन का प्रकाश हैं”

डॉ अग्रवाल ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के अंतिम छोर तक आंतरिक मार्गों का निर्माण किया गया है। इसके अलावा मूलभूत सुविधाएं पथ प्रकाश, पेयजल, लो वोल्टेज की समस्याओं का निदान हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  भारत की पहली वेरिएबल स्पीड पंप स्टोरेज परियोजना का सफल संचालन, THDC ने बढ़ाया देश का मान

डॉ अग्रवाल ने कहा कि ऋषिकेश विधानसभा की जनता ने चौथी बार उन्हें जनप्रतिनिधि के रूप में आशीर्वाद दिया है। कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए वह वचनबद्ध हैं। जिसके लिए धन की कमी कभी आड़े नहीं आएगी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट, प्रशासन ने जारी की चेतावनी

इस मौके पर मंडल अध्यक्ष दिनेश पायल, प्रधान खदरी संगीता थपलियाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य बीना चौहान, प्रभाकर पैन्यूली, राजवीर रावत, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष शांति प्रसाद थपलियाल, गौतम राणा, मोहन सिंह रावत, कैलाश गोस्वामी, त्रिलोक रावत, सहायक अभियंता पीडब्ल्यूडी सतीश गुप्ता, अपर सहायक अभियंता पीडब्ल्यूडी लक्ष्मीकांत गुप्ता, सतपाल राणा आदि उपस्थित रहे।


Warning: Undefined variable $html in /home/u191003374/domains/thethpahadi.in/public_html/wp-content/plugins/custom-banners/custom-banners.php on line 473

The Latest


Warning: Undefined variable $html in /home/u191003374/domains/thethpahadi.in/public_html/wp-content/plugins/custom-banners/custom-banners.php on line 473
To Top