उत्तराखंड

‘हरित देहरादून पहल’ के अन्तर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ

 

देहरादून दिनांक 24 जून 2024, देहरादून जिला प्रशासन ‘हरित देहरादून पहल’ के अन्तर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया किया गया है । अभी तक लगभग 4 हजार से अधिक पेड़ लगाने हेतु काल्स प्राप्त हुए हैं जिनमें अधिकतर सड़क क्षेत्र का है तथा निजी क्षेत्र भी है जहां भी पेड़ लगाए जा रहें हैं उनको पेड़ की सुरक्षा की शपथ भी दिलाई जा रही है।
हरित देहरादून पहल के अंतर्गत आज प्राप्त कॉल्स में से कालर द्वारा चुने गए स्थानों पर पौधे लगाये जा रहे हैं। आज हरित देहरादून पहल कार्यक्रम के अन्तर्गत विकासनगर, सेलाकुई सहित बिष्ट गांव में 120 पौधे लगाये गये हैं, पौधे लगाने के बाद वहाँ के निवासियों द्वारा पेड़ का संरक्षण करने हेतु शपथ भी ली गई।
नागरिक अपनी भागीदारी के लिए स्थान का चयन करें, उस स्थान को चुनें जहां आप पेड़ लगाना चाहते हैं। चुने हुए स्थान की जानकारी हमें 18001802525 पर संपर्क करके बताएं।पेड़ लगाना और उनकी देखभाल करना हम सब की ज़िम्मेदारी होगी। आइए, मिलकर देहरादून को हरा-भरा शहर बनाएं।

यह भी पढ़ें 👉  रंगमंच के माध्यम से समाज को जागृत करता है कलाकार :नेगी

जिलाधिकारी ने सभी नागरिकों से अनुरोध किया हरित देहरादून बनाने के लिए जिला प्रशासन की इस मुहिम से, जुड़े। उन्होंने कहा कि हम सब लोग संकल्प लें, कि पेड़ लगाएंगे तथा उसकी देखभाल करेंगे। उन्होंने कहा नागरिक अपने चुने हुए स्थान की जानकारी 18001802525 टोलफ्री नंबर पर दे सकते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  एसजीआरआरयू के छात्र अनुराग का राष्ट्रीय स्तर पर हुआ चयन

Most Popular

To Top