उत्तराखंड

बेरीनाग में गुलदार का आतंक, आंगन में खेल रही मासूम पर किया हमला, परिवार में कोहराम

पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग विकासखंड अंतर्गत चौड़मन्या चचरैत गांव में गुलदार चार साल की एक बच्ची को घर के आंगन से उठा ले गया। बच्ची की चीख सुनकर परिजन गुलदार के पीछे जंगल की तरफ दौड़े, लेकिन बच्ची और गुलदार का कुछ पता नहीं चला। वन विभाग की टीम भी बच्ची की खोजबीन में जुटी रही। तीन घंटे तक खोजबीन के बाद घर से 3 किलोमीटर दूर बच्ची का क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ है। इस घटना से बालिका के परिजनों में कोहराम मच गया है

यह भी पढ़ें 👉  Big breaking:- ये रहे धामी कैबिनेट बैठक के महत्वपूर्ण फैसले। पढ़िए एक किल्क में

घात लगाकर किया बच्ची पर हमला 

जानकारी के मुताबिक ग्राम चचरैत निवासी शंकर दत्त की चार साल की बेटी राखी अपने घर के आंगन में खेल रही थी। इस बीच घर के पास ही झाड़ियों में छिपे गुलदार ने घात लगाकर बच्ची पर हमला कर दिया। गुलदार बच्ची को जबड़े में दबाकर जंगल की तरफ भाग गया। बच्ची की चीख सुनकर परिजन भागे-भागे बाहर आए और गुलदार के पीछे दौड़ लगाई लेकिन तब तक गुलदार जंगल में ओझल हो गया। सूचना पर वन क्षेत्राधिकारी चंदा मेहरा समेत वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सर्च अभियान चलाकर देर रात बच्ची का शव बरामद किया। इधर घटना से गांव में दहशत के साथ ही मातम का माहौल है ग्रामीणों ने गुलदार को पकड़ने की मांग की है।

यह भी पढ़ें 👉  कांवड़ियों की श्रद्धा का महासैलाब, नीलकंठ में आस्था का अभूतपूर्व संगम

Warning: Undefined variable $html in /home/u191003374/domains/thethpahadi.in/public_html/wp-content/plugins/custom-banners/custom-banners.php on line 473

The Latest


Warning: Undefined variable $html in /home/u191003374/domains/thethpahadi.in/public_html/wp-content/plugins/custom-banners/custom-banners.php on line 473
To Top