उत्तराखंड

सरकार:दीवाली पर राज्य कर्मचारी और पेंशनरों को तोहफा देगी सरकार

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर दीपावली पर्व के मद्देनजर राज्यकर्मियों, पेंशन और पारिवारिक पेंशनरों को त्योहार से पहले वेतन और पेंशन भुगतान को शासन से स्वीकृति मिल गई है।

 

इस संबंध में अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन द्वारा सभी विभागाध्यक्षों, जिलाधिकारियों, निदेशक कोषागार पेंशन एवं हकदारी तथा सभी वरिष्ठ कोषाधिकारियों को संबोधित शासनादेश में स्पष्ट किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  Ahmedabad Plane Crash: सीएम धामी ने बैठक के दौरान मौन रखकर दी दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि

 

जिसमें कहा गया है कि दीपावली त्योहार को लेकर समस्त राज्य कर्मचारियों, सहायता प्राप्त शिक्षण एवं प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं, शहरी स्थानीय निकायों तथा कार्यप्रभारित कर्मचारियों को वेतन एवं उत्तराखण्ड के कोषागारों से पेंशन प्राप्त करने वाले पेंशनरों/पारिवारिक पेंशनरों को माह अक्टूबर 2024 का पेंशन/पारिवारिक पेंशन का भुगतान दिनांक 30 अक्टूबर से पूर्व किये जाने की स्वीकृति प्रदान करने का निर्णय लिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  आईएमए पासिंग आउट परेड में दिखा भारत-श्रीलंका की मित्रता का प्रतीक

उन्होने सभी संबंधित विभागों और अधिकारियों से उपरोक्त निर्णय का तत्परता से अनुपालन सुनिश्चित करने की भी अपेक्षा

The Latest

To Top