उत्तराखंड

गढ़वाल राइफल के हवलदार सते सिंह बिष्ट ने दिया बलिदान, नम आंखो से सैकड़ों लोगों ने दी अंतिम विदाई


देहरादूनः गढ़वाल राइफल के हवलदार सते सिंह बिष्ट के बलिदान पर सैकड़ों लोगों ने नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दी। रविवार सुबह एम्स ऋषिकेश की मोर्चरी से बलिदानी का पार्थिव शरीर उनके निवास कोटी अठुरवाला लाया गया। जहां बड़ी संख्या में क्षेत्रवासियों ने बलिदानी की अंतिम यात्रा पर पुष्प अर्पित करते हुए अपनी श्रद्धांजलि दी।

वहीं सरकार की ओर से पहुंचे सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी व विधायक बृजभूषण गैरोला के साथ ही सैन्य अधिकारियों ने पुष्प चक्र अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। ऋषिकेश के पूर्णानंद घाट पर बलिदानी का अंतिम संस्कार सैन्य सम्मान के साथ किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  हादसा:सड़क हादसे मे दो टीचर की मौत, एक घायल

सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि उत्तराखंड सैन्य भूमि है। यहां के जवानों ने देश की रक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान किया है। सरकार बलिदानी के परिवार के साथ खड़ी है और जो भी मदद सरकार की ओर से होगी वह परिवार के लिए की जाएगी ।

यह भी पढ़ें 👉  मेजबानी:ऑनलाइन एजुकेशन को बढ़ावा देने के लिए डॉल्फिन मे संवाद आयोजित 

विदित है कि 42 वर्षीय हवलदार सते सिंह बिष्ट का निधन शुक्रवार को जम्मू कश्मीर के तुंगधार में सैन्य अभियान के दौरान बर्फ के पहाड़ से अचानक पैर फिसलने के चलते काफी चोटिल होने के कारण हो गया था। इसकी सूचना के बाद से ही उनके घर व आसपास क्षेत्र में लोग शोकाकुल थे।

यह भी पढ़ें 👉  जीवन दान:निर्मल आश्रम हॉस्पिटल की आधुनिक दूरबीन पद्धति ने दिया जीवनदान 

मातृभूमि की रक्षा के लिए अपना बलिदान देने वाले सते सिंह बिष्ट अपने परिवार में पत्नी संगीता, दो बेटी जिसमें स्वाति, महक व एक पुत्र अयान को अपने पीछे छोड़ गए हैं।

Most Popular

To Top