उत्तराखंड

आयोजन:हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट में निशुल्क मानसिक स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित

 

ऋषिकेश। हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट में विश्व मानसिक स्वास्थय दिवस पर विश्व पर जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान आयोजित निशुल्क मानसिक स्वास्थ्य शिविर में 67 रोगियों की जांच कर उन्हें परामर्श दिया गया।

बृहस्पतिवार को हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट के क्लिनिकल साइकोलॉजी विभाग की ओर से निशुल्क मानसिक स्वास्थ्य जांच शिविर में डॉ. शहाना ज़हरा, महजबीं, रश्मि रेखा शील, नितिका किमोठी और डॉ. मालिनी श्रीवास्तव ने करीब 67 रोगियों की मानसिक स्वास्थय से सम्बंधित समस्याओं को सुना गया और उनकी निशुल्क काउंसिलिंग की गयी। इस दौरान योग विज्ञान एमएससी के छात्रों शैलेश, अनमोल, स्वाति, अनिका एवं अभिषेक ने शिविर में आने वाले मरीजों को संस्थान के संस्थपक डॉ स्वामी राम की बताई गयी हिमालयन परम्परा पर आधारित रेलक्सेशन और स्वांस के व्यायाम का अभ्यास भी कराया गया। विभागध्यक्ष डॉ. मालिनी श्रीवास्वत ने कहा कि वर्तमान समय में विश्व भर में मानसिक स्वास्थ्य समस्याएं में तेजी से वृद्ध हुयी है। सभी आयुवर्ग के लोग किसी न किसी रूप से खराब मानसिक स्वास्थ्य का सामना कर रहे है विशेषकर कार्यस्थल पर।

यह भी पढ़ें 👉  Big breaking:- ये रहे धामी कैबिनेट बैठक के महत्वपूर्ण फैसले। पढ़िए एक किल्क में

उन्होंने कहा कि यह समय इस पर विचार करने का है कि हम जीवन को कैसे देखते हैं। हम भूल गए हैं कि काम हमारे जीवन का सिर्फ एक हिस्सा है। कार्य और जीवन के अन्य आयामों के बीच संतुलन बनाए रखना महत्वपूर्ण है और इसे नज़रअंदाज़ नहीं किया जाना चाहिए। क्लिनिकल साइकोलॉजी विभाग में डॉ. नितिका किमोथी ने कार्यस्थल में मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता देना विषय पर अपने विचार रखें। कार्यक्रम में कोऑर्डिनेटर रेखा, अमीषा और पीएच.डी स्कॉलर रूही जैन ने अपना सहयोग दिया। वहीं दूसरी ओर मनोरोग विभाग की ओर से आयोजित मानसिक स्वास्थ्य पर चर्चा की गयी। इसमें डॉ. प्रियरंजन अविनाश ने कार्यस्थल पर बेहतर मानसिक स्वास्थ्य को लेकर उपस्थित लोगों को जानकारी दी गयी

यह भी पढ़ें 👉  गुरु पूर्णिमा पर श्रीमहंत देवेंद्र दास जी ने दिया अध्यात्म का संदेश, कहा – “गुरु ही जीवन का प्रकाश हैं”

Warning: Undefined variable $html in /home/u191003374/domains/thethpahadi.in/public_html/wp-content/plugins/custom-banners/custom-banners.php on line 473

The Latest


Warning: Undefined variable $html in /home/u191003374/domains/thethpahadi.in/public_html/wp-content/plugins/custom-banners/custom-banners.php on line 473
To Top