उत्तराखंड

बाबा केदार सहित बिकेटीसी अजेंद्र को प्रसिद्ध उद्योगपति मुकेश अंबानी ने भेजा बेटे अनंत की शादी का निमंत्रण

श्री केदारनाथ धाम: प्रसिद्ध उद्योगपति व रिलायंस इंड्रस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी ने अपने बेटे अनंत अंबानी की शादी का निमंत्रण पत्र भगवान केदारनाथ को भी भेजा है। बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय को भी उद्योगपति मुकेश अंबानी ने अपने पुत्र के विवाह समारोह का निमंत्रण भेजा है।

यह भी पढ़ें 👉  Ahmedabad Plane Crash: सीएम धामी ने बैठक के दौरान मौन रखकर दी दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि

आज श्री केदारनाथ धाम में अनंत अंबानी के विवाह का निमंत्रण पत्र श्री केदारनाथ धाम के प्रधान पुजारी शिवशंकर लिंग ने ग्रहण किया। निमंत्रण पत्र को प्रधान पुजारी ने मंदिर में समर्पित किया। निमंत्रण पत्र एक तीर्थ पुरोहित भरत कूर्मांचली ने केदारनाथ पहुंचाया।

उल्लेखनीय है कि अंबानी परिवार की भगवान बदरीनाथ व केदारनाथ धाम में अपार आस्था है। बीकेटीसी बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा.हरीश गौड़ ने बताया कि प्रसिद्ध उद्योगपति मुकेश अंबानी सपरिवार प्रत्येक वर्ष बदरीनाथ एवं केदारनाथ धाम दर्शन को पहुंचते हैं उनके छोटे भाई उद्योगपति अनिल अंबानी भी दर्शन को पहुंघते है।उद्योगपति मुकेश अंबानी के पुत्र अनंत अंबानी श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति के सदस्य भी रह चुके है।

यह भी पढ़ें 👉  संदीप चमोली ने सरकार पर लगाया लापरवाही का आरोप

आज केदारनाथ में इस अवसर पर वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी यदुवीर पुष्पवान, वेदपाठी स्वयंबर सेमवाल, प्रदीप सेमवाल,अरविंद शुक्ला, लोकेंद्र रिवाड़ी, कुलदीप धर्म्वाण, ललित त्रिवेदी, सूरज नेगी, प्रबल सिंह चौहान आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  आईएमए पासिंग आउट परेड में दिखा भारत-श्रीलंका की मित्रता का प्रतीक

The Latest

To Top