उत्तराखंड

चुनाव:फिलहाल टल सकते हैं आने वाले निकाय चुनाव, जानिए वजह,,



देहरादून। क्या उत्तराखंड में निकाय चुनाव समय से होंगे ? ऐसा फिलहाल लग नहीं रहा है। माना जा रहा है कि 2024 में होने वाले आम चुनाव की तैयारियों के चलते निकाय चुनाव टल सकते हैं।

 

उल्लेखनीय है कि राज्य में अधिकांश निकाय बोर्ड के कार्यकाल के अब मात्र पांच माह शेष रह गए हैं। इस तरह से अक्तूबर-नवंबर में निकाय चुनाव हो जाने चाहिए। मगर, ऐसा होता नहीं दिख रहा है। सूत्रों की मानें तो निकाय चुनाव कुछ समय के लिए टल सकते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  दर्शनः सीएम धामी ने भगवान श्री केदारनाथ के किये दर्शन, यात्रा व्यवस्थाओं एवं पुनर्निर्माण कार्यो का किया निरीक्षण 

 

2024 के मार्च-अप्रैल में होने वाले आम चुनाव की तैयारियां इसकी वजह बन सकती हैं। जिस वक्त निकाय चुना डयू है उसी दौरान सरकारी मशीनरी आम चुनाव की तैयारियों में व्यवस्त हो जाएगी। इसके कुछ संकेत भी मिलने लगे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  भर्ती- उत्तराखंड होमगार्ड भर्ती के मानकों में बदलाव, संशोधित विज्ञापन जारी 

 

हमेशा चुनाव मोड में रहने के अभ्यस्त हो चुके राजनीतिक दलों में भी कहीं न कहीं ये बात है कि निकाय चुनाव समय पर नहीं होंगे। कुछ नेताओं ने तो इसके दावे करने भी शुरू कर दिए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ा खेलः उत्तराखंड में यहां चल रहा था बड़ा खेल, ऐसे लगाई जा रही थी चपत

 

यही वजह है कि निकाय चुनाव को लेकर अभी दिग्गज नेताओं और उनके खास समर्थकों में भी खास सक्रियता इसको लेकर नहीं दिख रही है। बहरहाल, निकाय चुनाव टलते हैं तो 2024 के अक्तूबर-नवंबर से पहले चुनाव होना मुश्किल है।

Most Popular

To Top