उत्तराखंड

गुरूकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में शैक्षणिक भ्रमण, छात्रों को नई जानकारियां मिली

स्वामी हरिहरानंद पब्लिक स्कूल ने कक्षा 6 से 9 तक के छात्रों को गुरूकुल कांगड़ी सम विश्वविद्यालय भेषज विज्ञान विभाग एवं प्राचीन भारतीय इतिहास एवं पुरातत्व विभाग के संग्रहालय का भ्रमण कराया। इस दौरान छात्रों को प्रयोगाशाला एवं परीक्षण शाला से संबंधित जानकारी दी। वहीं छात्रों ने दवा निर्माण, गुणवत्ता परीक्षण एवं कच्ची औषधि परीक्षण के बारे मे विस्तार से समझा। प्रयोगशालाओं से संबंधित जानकारी लेकर छात्र काफी उत्सुक नजर आए।

यह भी पढ़ें 👉  गुरु पूर्णिमा पर श्रीमहंत देवेंद्र दास जी ने दिया अध्यात्म का संदेश, कहा – “गुरु ही जीवन का प्रकाश हैं”

इस भ्रमण के लिए विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. हेमलता एवं कुलसचिव डॉ सुनील कुमार ने छात्रों को शुभकामनाएं प्रेषित की। इस शैक्षणिक भ्रमण का समन्वय डॉ विनोद नौटियाल ने किया। शैक्षणिक भ्रमण में भेषज विज्ञान के शिक्षक डॉ विपिन कुमार, डॉ कपिल कुमार, डॉ बलवंत सिंह रावत, डॉ पीयूष सिंघल, डॉ रवि प्रताप, डॉ अभिषेक बंसल, डॉ दीपक सिंह नेगी, डॉ राजेंद्र यादव, डॉ राहुल सिंह, रोशन लाल, अनुज त्यागी, मंजीत सिंह, संजीव मिश्रा, राजेश कुमार, मनोज कुमार, रवीन्द्र सिंह आदि का विशेष योगदान रहा। भ्रमण में हरिहरानंद पब्लिक स्कूल के शिक्षिका आशा विश्वकर्मा, बिंदिया अनेजा, रेशमी मुखर्जी, पूनम चौहान, कल्पना, हरमनप्रीत कौर एवं शिक्षक दीपक त्यागी, जय पवार, पंकज पुरोहित, सोनम शर्मा शामिल रहे।

यह भी पढ़ें 👉  कांवड़ियों की श्रद्धा का महासैलाब, नीलकंठ में आस्था का अभूतपूर्व संगम

Warning: Undefined variable $html in /home/u191003374/domains/thethpahadi.in/public_html/wp-content/plugins/custom-banners/custom-banners.php on line 473

The Latest


Warning: Undefined variable $html in /home/u191003374/domains/thethpahadi.in/public_html/wp-content/plugins/custom-banners/custom-banners.php on line 473
To Top