उत्तराखंड

शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने ऑनलाइन माध्यम से राज्य स्तरीय संगीत प्रतिभा सम्मान समारोह का शुभारंभ किया

राज्य स्तरीय संगीत प्रतिभा सम्मान समारोह में सरकारी स्कूलों के शिक्षक और छात्रों ने अपनी संगीत प्रतिभा का प्रदर्शन कर लोहा…

देहरादून। सोमवार को, सर्वे चौक के निकट स्थित आईआरडी ऑडिटोरियम में, शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने एक राज्य स्तरीय संगीत प्रतिभा सम्मान समारोह का शुभारंभ किया। उन्होंने इस अवसर पर बताया कि शिक्षक समाज की धारक हैं और हर क्षेत्र में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका है। संगीत के क्षेत्र में भी राज्य के शिक्षक और छात्र अद्भुत प्रदर्शन कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट, प्रशासन ने जारी की चेतावनी

विशिष्ट अतिथि पदमश्री डॉ. माधुरी बर्त्वाल ने भी विचार रखे।

निदेशक एआरटी वंदना गर्ब्याल ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम की जानकारी दी। समारोह में जिला स्तर से चुने गए 90 शिक्षक और छात्रों को गायन, नृत्य और वादन की विधा में अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन का मौका मिलेगा। मंगलवार को विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा। आज छात्रों ने अपनी नृत्य, गायन और वादन के प्रभावी प्रदर्शन से गहरी छाप छोडी। मंगलवार को शिक्षक संगीत की इन विधाओं में प्रस्तुति देंगे। इस दौरान एडी-एससीईआरटी अजय कुमार नौडियाल, जेडी आशारानी पैन्यूली, जेडी कंचन देवराड़ी, डॉ. के बिजल्वाण आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  भारत की पहली वेरिएबल स्पीड पंप स्टोरेज परियोजना का सफल संचालन, THDC ने बढ़ाया देश का मान

Warning: Undefined variable $html in /home/u191003374/domains/thethpahadi.in/public_html/wp-content/plugins/custom-banners/custom-banners.php on line 473

The Latest


Warning: Undefined variable $html in /home/u191003374/domains/thethpahadi.in/public_html/wp-content/plugins/custom-banners/custom-banners.php on line 473
To Top