उत्तराखंड

आचार संहिता के चलते विभागों में नहीं हो पाए तबादले, 10 जून है अंतिम सीमा

देहरादून। आचार संहिता के चलते विभागों में अभी तक तबादले नहीं हो पाए थे, जबकि 10 जून तक तबादलों की अंतिम समय सीमा है। चुनाव ड्यूटी में व्यस्त होने की वजह कई विभाग तबादलों की प्रक्रिया पूरी नहीं कर पाए है। इस वजह से कई विभागों ने राज्य सरकार से तबादलों की तय सीमा को बढ़ाने की गुजारिश की है।

यह भी पढ़ें 👉  एसजीआरआरयू के छात्र अनुराग का राष्ट्रीय स्तर पर हुआ चयन

आचार संहिता हटने के बाद जिलों से लेकर सचिवालय तक कई अधिकारियों की जिम्मेदारियों को बदला जा सकता है। वर्तमान में कई जिलाधिकारी डेढ़ से दो साल का कार्यकाल पूरा कर चुके हैं। इधर, जल्द ही प्रदेश में निकाय चुनाव के कारण फिर अचार संहिता लागू हो सकती है, इस कारण भी सचिवालय से लेकर जिलों में तक व्यापक तबादले होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें 👉  एसजीआरआरयू में छात्रों ने समझीं एस.एस.आर.एवम् ई.एम.आर. की बारीकियां

Most Popular

To Top