उत्तराखंड

डॉ अग्रवाल ने ई रिक्शा की सयुंक्त टीम के साथ निकाली उत्साह यात्रा, रामायण पाठ में किया प्रतिभाग




ऋषिकेश। उत्तराखंड देवभूमि ई-रिक्शा एसोसिएशन और योग नगरी ई- रिक्शा एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में अयोध्या में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के उत्साह में यात्रा का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक व कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने रिबन काटकर और श्रीराम झंडी दिखाकर किया। इस दौरान स्वच्छता अभियान भी चलाया गया।

पौराणिक वीरभद्र महादेव मंदिर परिसर से यात्रा का शुभारंभ कर डॉ अग्रवाल ने कहा कि श्रीराम मंदिर आन्दोलन के दौरान उनकी भूमिका जिला कार सेवा समिति के जिला संयोजक के रूप में रही। उस दौरान टिहरी जेल का शुभारंभ लगातार 19 दिन रहकर किया था। बताया कि आंदोलन के दौरान कई बार भूमिगत भी होना पड़ा। उन्होंने बताया कि उनके पिता स्व. मांगेराम जी, बड़े भाई ताराचंद अग्रवाल, छोटे भाई ईश्वर चंद अग्रवाल भी आंदोलन में सक्रिय भूमिका में रहे। डॉ अग्रवाल ने कहा कि यह बड़े सौभाग्य की बात है कि हम सभी 22 जनवरी को उस घड़ी के साक्षी होने जा रहे है। जब रामलला टाट से ठाट में विराजित होंगे। उन्होंने कहा कि इससे बड़ा खुशी का दिन ओर नहीं हो सकता। इस दौरान 22 जनवरी को दीपावली मनाने का आवाहन किया। इस मौके पर देवभूमि ई रिक्शा संगठन के अध्यक्ष नंदकिशोर जाटव, योग नगरी ई रिक्शा संगठन के अध्यक्ष संजय शर्मा, पूर्व पालिका अध्यक्ष दीप शर्मा, मण्डल अध्यक्ष सुमित पंवार, कपिल गुप्ता, शिव कुमार गौतम, संजीव पाल, राजू नरसिम्हा, देवदत्त शर्मा, राजीव बर्थवाल, धर्मेंद्र, आकाश, सन्तर हलधर, पम्मा भाई, सेंटर हलधर, सुभाष पांडे, नीरज चौहान, विशाल, मयंक चमोली, दीपक नेगी आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  आरोप:पब्लिक रोड पर रसूखदार का कब्जा,स्थानीय लोगों ने कब्जे को हटाने की ठानी 

अखंड रामायण पाठ में शामिल होकर किया श्रीराम का गुणगान

वर्ष 1955 से पौराणिक बनखंडी स्थित श्रीरामलीला में मंत्री डॉ अग्रवाल ने अखंड रामायण पाठ में प्रतिभाग किया। इस दौरान राम के भजनों का गुणगान कर डॉ अग्रवाल ने श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए लोगों से दीपोत्सव मनाने का आह्वान किया। इस अवसर पर रामलीला कमेटी के अध्यक्ष विनोद पाल, महामंत्री हरीश तिवाड़ी, सतीश पाल, राजेश दिवाकर, ललित शर्मा, राजेश कोठियाल, दया शंकर पांडेय, मनोज गर्ग, अशोक मौर्य, नीतीश पाल, पवन पाल, मयंक शर्मा आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  सम्मान:उत्तराखण्ड के शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने किया डा0 अनिता स्नातिका को सम्मानित

Most Popular

To Top