उत्तराखंड

बसपा विधायक हाजी सरवत करीम अंसारी का निधन, CM धामी ने जताया शोक

देहरादून। उत्तराखंड में एक और विधायक के निधन की दुःखद खबर है। हरिद्वार जिले के मंगलौर से बसपा विधायक हाजी सरवत करीम अंसारी का दिल्ली में इलाज के दौरान निधन हो गया है। वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उनका पार्थिव शरीर मंगलौर लाया जाएगा। इधर, विधायक के निधन की खबर पर समर्थक और बड़े नेता उनके आवास पर जुटने लगे हैं। इधर, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत अन्य ने विधायक अंसारी के निधन पर गहरा शोक जताया है।

यह भी पढ़ें 👉  जीवनदायिनी:कोटद्वार में लगा इंदिरेश का महाआयुर्विज्ञान शिविर, 1803 मरीजों को मिला जीवनदायिनी परामर्श

उत्तराखंड के विधायक और मंत्रियों को लगता किसी की नजर लग गई। अभी भाजपा के बागेश्वर विधायक और सरकार के कैबिनेट मंत्री रहे चंदन रामदास के निधन को छह माह भी नहीं बीते कि मंगलौर से बसपा विधायक का निधन हो गया है। बसपा विधायक अंसारी का दिल्ली के फोर्टीज हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था। वह कई गंभीर बीमारियों से ग्रस्त थे। उनके निधन की खबर मिलने पर मंगलौर में विधायक समर्थकों में शोक की लहर। कई राजनैतिक दलों के बड़े नेता मंगलौर करीम के आवास पर पहुंचने लगे हैं। उधर, उत्तराखंड में लगातार मंत्री और विधायकों का निधन चिंताजनक है। खासकर 2015 में बसपा के भगवानपुर विधायक और हरीश रावत सरकार में मंत्री रहे सुरेंद्र राकेश, भाजपा के पिथौरागढ़ विधायक और मंत्री रहे प्रकाश पंत, बागेश्वर से विधायक और मंत्री रहे चंदन रामदास, गंगोत्री के विधायक गोपाल रावत, सल्ट अल्मोड़ा के विधायक सुरेंद्र जीना, थराली विधायक मगन लाल शाह, समेत अन्य के निधन से समय समय पर दुःखद खबर दी है। इसके अलावा मंत्री विधायकों के निधन से राज्य को राजनीतिक नुकसान हुआ है। लोकप्रिय और जननेताओं के निधन से विकास भी प्रभावित हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  धाम सजने को तैयार! केदारनाथ के लिए रवाना हुआ 18 सदस्यीय विशेष दल

The Latest

To Top