Breaking:ऋषिकेश क्षेत्र का एक टीचर,बालिकाओं के साथ करता था हरकत,मामला हुआ दर्ज


ऋषिकेश। रायवाला के एक शिक्षक की काली करतूत का पर्दाफाश हुआ है। थाने मे तहरीर दिए जाने पर आरोपी शिक्षक पर मुकदमा भी दर्ज कर दिया गया है। आरोप हैं कि शिक्षक यहां पांचवी और चौथी कक्षा में पढ़ने वाली तीन बालिकाओं के साथ अश्लील हरकत करता था। बहरहाल मामले की जाँच शुरू हो गई है।
घटना रायवाला थाना क्षेत्र के छिद्दरवाला मे स्थित प्राथमिक विद्यालय की है। बताया जा रहा है कि, यंहा तैनात एक शिक्षक पांचवी और चौथी कक्षा में पढ़ने वाली तीन छात्राओं के साथ अश्लील हरकत करता आ रहा है। इस शिक्षक की उक्त विद्यालय मे तैनाती 31 मार्च 2022 को हुई थी। बालिकाओं की माताओं की ओर से थाना रायवाला को इस संबंध में शिकायत पत्र मिला है। पुलिस के मुताबिक संबंधित शिक्षक के खिलाफ देर रात मुकदमा दर्ज हो गया है। आरोप हैं कि शिक्षक उनकी बालिकाओं को अपने मोबाइल पर अश्लील वीडियो दिखाकर उनका शोषण करता है। थाना प्रभारी व सहायक पुलिस अधीक्षक जितेंद्र चौधरी ने बताया कि संबंधित व्यक्ति के खिलाफ शिकायत पत्र मिला है। मामले मे मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।




Warning: Undefined variable $html in /home/u191003374/domains/thethpahadi.in/public_html/wp-content/plugins/custom-banners/custom-banners.php on line 473