Breaking: चुनाव की तिथि का ऐलान,जानिए उत्तराखंड मे कब मतदान
दिल्ली। लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। इस बार 7 चरणों में मतदान होगा और 4 जून को नतीजे आएंगे। 20 मार्च को पहले चरण का नोटिफिकेश जारी होगा। 19 अप्रैल को पहले चरण के लिए वोट डाले जाएंगे।
उत्तराखंड की पांचों सीटों पर पहले चरण में हो वोटिंग होगी यानी 19 अप्रैल को मतदान होगा। उत्तराखंड में पौड़ी सीट पर कांग्रेस के गणेश गोदियाल और बीजेपी के अनिल बलूनी के बीच मुकाबला है। टिहरी में बीजेपी की माला राज्यलक्ष्मी शाह और कांग्रेस के जोत सिंह गुनसोला आमने-सामने हैं। अल्मोड़ा में बीजेपी के अजय टम्टा और कांग्रेस के प्रदीप टम्टा लोकसभा चुनाव में चौथी बार एक दूसरे को टक्कर दे रहे हैं। नैनीताल में बीजेपी ने अजय भट्ट को उम्मीदवार बनाया है जबकि कांग्रेस अब तक अपना प्रत्याशी नहीं उतार पाई है। हरिद्वार में बीजेपी ने पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत को टिकट दिया है जबकि कांग्रेस से कौन लड़ेगा इसे लेकर अभी तस्वीर साफ नहीं है।