उत्तराखंड

घोषणा:मुख्यमंत्री धामी राज्य स्थापना दिवस पर UCC बिल की कर सकते हैं घोषणा

देहरादून। उत्तराखंड देश का पहला राज्य बनने जा रहा है जिसमें यूसीसी बिल लागू होने जा रहा है, आज कमेटी ने अपनी फाइनल रिपोर्ट मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सौंप दी है।

सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री धामी राज्य स्थापना दिवस पर इसकी घोषणा कर सकते हैं,इससे पहले विधिक राय के लिए बिल को भेजा जाएगा जो मात्र औपचारिकता भर है।

यह भी पढ़ें 👉  गुरु पूर्णिमा पर श्रीमहंत देवेंद्र दास जी ने दिया अध्यात्म का संदेश, कहा – “गुरु ही जीवन का प्रकाश हैं”

गौरतलब है कि यूसीसी लागू करने को लेकर बनी कमेटी की अंतिम बैठक गत सात अक्‍टूबर को हुई थी। बैठक में यूसीसी रिपोर्ट के फाइनल ड्राफ्ट पर गंभीरता से चर्चा की गई। यूसीसी में हिमालयी राज्य में विवाह,तलाक, लिव-इन, जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र या वसीयत के पंजीकरण से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण बारीकियों पर चर्चा की गई ।

यह भी पढ़ें 👉  कांवड़ियों की श्रद्धा का महासैलाब, नीलकंठ में आस्था का अभूतपूर्व संगम

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमने चुनाव से पहले वादा किया था की सरकार बनाने के बाद हम यूसीसी लाएंगे. 7 फरवरी 2024 को यह बिल पास हो गया ,12 मार्च 2024 माननीय राष्ट्रपति महोदय की स्वीकृति के बाद यह पारित हो गया । अब जल्द ही इसे लागू किया जा रहा है

यह भी पढ़ें 👉  Big breaking:- ये रहे धामी कैबिनेट बैठक के महत्वपूर्ण फैसले। पढ़िए एक किल्क में

Warning: Undefined variable $html in /home/u191003374/domains/thethpahadi.in/public_html/wp-content/plugins/custom-banners/custom-banners.php on line 473

The Latest


Warning: Undefined variable $html in /home/u191003374/domains/thethpahadi.in/public_html/wp-content/plugins/custom-banners/custom-banners.php on line 473
To Top