उत्तराखंड

गजब:फर्जी पत्रकार ने मांगी अस्पताल से रंगदारी,अब होगी गिरफ्तारी की तैयारी

ऋषिकेश। कोतवाली पुलिस ने अस्पताल से फर्जी पत्रकार व समाजसेवी बनकर रंगदारी वसूलने वाले एक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पेनेशिया अस्पताल के डायरेक्टर शुभम चंदेल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि अरविंद हटवाल नाम का एक व्यक्ति अपने को पत्रकार व सामाजिक कार्यकर्ता बताते हुए उनसे कभी किसी की शादी तो कभी किसी के इलाज के लिए आर्थिक मदद की मांग करता आ रहा है,जिसके तहत अस्पताल ने उक्त व्यक्ति को आर्थिक मदद के तौर पर 10000 व 5000 दे दिए। लेकिन एक दिन फरवरी 2024 में उसने ₹25000 नगद देने की डिमांड करी। जब उसे इतनी बड़ी रकम देने से मना किया तो वह अस्पताल को तरह-तरह से धमकी देने लगा। मार्च माह में पीडित शुभम चंदेल रात को जब देहरादून जा रहा था तो आरोपित अरविंद हटवाल ने अपने चार-पांच साथियों के साथ पीड़ित की गाड़ी रुकवा कर धक्का मुक्की कर गाली गलौज की। इसके अलावा जान से मारने की धमकी देते हुए उनके अस्पताल को बदनाम करने की बात कहने लगा। सोशल मीडिया में आरोपित द्वारा उनके अस्पताल को बदनाम भी किया जा रहा है। पीड़ित ने बताया कि आरोपित की इस तरह की धमकी से उन्हें आर्थिक और मानसिक रूप से पीड़ा पहुंची है। पीड़ित ने आरोपित से जान माल का खतरा बताते हुए उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपित अरविंद हटवाल के खिलाफ धारा 323, 384, 506, 504 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें 👉  गुरु पूर्णिमा पर श्रीमहंत देवेंद्र दास जी ने दिया अध्यात्म का संदेश, कहा – “गुरु ही जीवन का प्रकाश हैं”

Warning: Undefined variable $html in /home/u191003374/domains/thethpahadi.in/public_html/wp-content/plugins/custom-banners/custom-banners.php on line 473

The Latest


Warning: Undefined variable $html in /home/u191003374/domains/thethpahadi.in/public_html/wp-content/plugins/custom-banners/custom-banners.php on line 473
To Top