लाइफस्टाइल

आरोप:पब्लिक रोड पर रसूखदार का कब्जा,स्थानीय लोगों ने कब्जे को हटाने की ठानी 


 

देहरादून । मसूरी पर्यटन नगरी मे इन दिनों सरकारी मशीनरी और एक रसूखदार की मिलीभगत से लगभग 200 साल पुरानी लगभग 1200 मीटर सड़क पर बैरियर डाल दिया गया है। जिस बैरियर के भीतर आप तभी जा सकते हैं ज़ब आप शुल्क अदा करते हैं। यह आरोप स्थानीय समुदाय और व्यापारियों ने लगाए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  फ्रेशर:SGRRU मे आयुष मिस्टर फ्रेशर,वंदिता मिस फ्रेशर बने

 

दरअसल,स्थानीय लोगो के आरोप हैं कि कॉमन पार्क हाउस रोड 200 साल पुरानी है, लेकिन जिस कंपनी को पर्यटन विभाग ने जॉर्ज एवरेस्ट हाउस को लीज पर दिया है,उसने 200 साल पुरानी सड़क में ही बैरियर और पंगड़ी में हेलिपैड बना दिया है। जिससे सड़क पर आने वाले पर्यटको और स्थानीय लोगों वाहनों को शुल्क अदा करना पड़ता है। यह नियमों के विरुद्ध होने के साथ साथ सरासर तानाशाही है। स्थानीय लोग भगत सिंह कठेत,रजत अग्रवाल,यश भंडारी,लुसुन टोडरिया,शांति प्रसाद भट्ट, बॉबी पंवार, अभय नौटियाल ने कहा कि पर्यटन विभाग की मिलीभगत इसमें साफ साफ नजर आ रही है,जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने कहा कि जल्द ही पब्लिक मार्ग से बैरियर न हटाया गया तो वह उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

यह भी पढ़ें 👉  परेशानी: उत्तराखंड के जॉर्ज एवरेस्ट पार्क में लूट और अंधेरगर्दी का आलम

 

 

 

Most Popular

To Top