उत्तराखंड

विदेश दौरे के दौरान जर्मनी के फ्रैंकफर्ट पहुंचे कृषि मंत्री गणेश जोशी




प्रदेश के कृषि मंत्री एवं कृषि विपणन बोर्ड के राष्ट्रीय संघ (कौसाम्ब) के अध्यक्ष गणेश जोशी अपने विदेश दौरे के दौरान मेक्सिको शहर से रवाना होते हुए आज जर्मनी के फ्रैंकफर्ट पहुंचे। गौरतलब है,कि कृषि मंत्री गणेश जोशी बीते 22 अक्टूबर से विदेश दौरे पर है। जहां उन्होंने बीते दिनों मेक्सिको के कैनकुन शहर में थोक बाजार के वैश्विक संघ द्वारा आयोजित तीन दिवसीय थोक बाजारों का विश्व संघ सम्मेलन 2023 में प्रतिभाग किया था। जिसके समापन के उपरांत मंत्री गणेश जोशी आज जर्मनी के फ्रैंकफर्ट पहुंच गए है। ज्ञात हो कि वर्ल्ड यूनियन ऑफ होलसेल मार्केट (WUWM) द्वारा थोक बाजार पर सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है, जहां जर्मनी के फ्रैंकफर्ट में 2 दिन तक कृषि विपणन,चुनौतियों और अन्य बुनियादी ढांचे को लेकर एक और सम्मेलन होगा।जिसमें कृषि मंत्री गणेश जोशी भी शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें 👉  हैंड फुट एंड माउथ डिजीज से श्रीनगर क्षेत्र में बच्चे प्रभावित

Most Popular

To Top