टिहरी। इन दिनों पहाड़ में सरकारी मशीनरी अतिक्रमण पर कार्रवाई कर रही है, आलम यह है कि वन विभाग अपनी भूमि पर कब्ज़ा नही करने दे रही है इसीलिए इन दिनों कार्रवाई की जा रही, लेकिन इस कार्रवाई में विभाग पर आरोप भी जमकर लग रहे हैं, पीड़ित लोगों का कहना है कि विभाग कार्रवाई करने में पक्षपात कर रहा है। बद्रीनाथ हाइवे शिवपुरी में हुई कार्रवाई में कुछ दुकान तो तोड़ी गई लेकिन कुछ को छोड़ दिया गया है। ऐसे में लोगों पर आर्थिक संकट मंडराने लगा है और वह सरकार से मदद की गुहार लगा रहे हैं।
व्यापारी सुरेन्द्र रतूड़ी का कहना है कि सरकार से हमें कोई परेशानी नहीं है, लेकिन वन विभाग की कार्रवाई के दौरान उन्हें कोर्ट के आदेश नही दिखाए गए, कार्रवाई होने पर उनके सामने रोजी रोटी का संकट आ गया है।




Warning: Undefined variable $html in /home/u191003374/domains/thethpahadi.in/public_html/wp-content/plugins/custom-banners/custom-banners.php on line 473