उत्तराखंड

हादसा: युवक को आई ‘मौत’ की झपकी, अब खाई में तलाशी!वीडियो देखें

देवप्रयाग से एक दुखद खबर सामने आ रही है,यहां रेलवे में कार्यरत एक युवक बाथरूम करने गया था,तभी नींद का जोखा आने के कारण युवक गहरी खाई में जा गिरा ये पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गयी। जिसमे दिखाई दे रहा है कि युवक अचानक गिरते हुए खाई में जा गिरा है।

इस घटना के सम्बंध में रेलवे की कार्यदाई संस्था नव यूगा के प्रोजेक्ट मैनेजर ने देवप्रयाग थाने में शिकायत दर्ज करवाई है वही पुलिस घटना के बाद से युवक की खोजबीन में नदी के किनारे सर्च ऑपरेशन चला रही है।

यह भी पढ़ें 👉  गणतंत्र दिवस पर रुड़की में संकल्पों की गूंज, मेयर अनीता ललित अग्रवाल ने दिलाई स्वच्छता और एकता की शपथ
SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top