यहां हुआ दरनाक हादसा, बिजली गिरने से एक ही परिवार के दो लोगों की मौत, मचा कोहराम

By
Posted on

Advertisement
चमोली। चमोली जिले में दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां बिजली गिरने से देवर भाभी की मौत हो गई। दोनों घर में अलग-अलग कमरे में थे। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची है।
जानकारी के अनुसार, चमोली जिले के नंदानगर के सरपानी गांव में बिजली गिरने से एक ही परिवार के महिला और एक पुरुष की मौत हो गई है। दोनों देवर और भाभी थे। गांव के तालुरी तोक में अनुसूचित जाति की बस्ती में देवर भाभी अलग-अलग कमर में थे। इस दौरान अचानक आकाशीय बिजली गिरी और हेमा देवी (33) और जयप्रकाश (29) बुरी तरह झुलस गए। जिसके बाद दोनों घायलों को रात में ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नंदा नगर में लाया गया, यहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। नंदानगर पुलिस थाना टीम मौके पर पहुंची और आगे की कार्यवाही करने में जुट गई।
