उत्तराखंड

यहां हुआ दरनाक हादसा, बिजली गिरने से एक ही परिवार के दो लोगों की मौत, मचा कोहराम

Advertisement

चमोली। चमोली जिले में दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां बिजली गिरने से देवर भाभी की मौत हो गई। दोनों घर में अलग-अलग कमरे में थे। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून: जल्दी होगा जहरीला धुआं मुक्त, सीएनजी बसों का होगा प्रवेश

जानकारी के अनुसार, चमोली जिले के नंदानगर के सरपानी गांव में बिजली गिरने से एक ही परिवार के महिला और एक पुरुष की मौत हो गई है। दोनों देवर और भाभी थे। गांव के तालुरी तोक में अनुसूचित जाति की बस्ती में देवर भाभी अलग-अलग कमर में थे। इस दौरान अचानक आकाशीय बिजली गिरी और हेमा देवी (33) और जयप्रकाश (29) बुरी तरह झुलस गए। जिसके बाद दोनों घायलों को रात में ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नंदा नगर में लाया गया, यहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। नंदानगर पुलिस थाना टीम मौके पर पहुंची और आगे की कार्यवाही करने में जुट गई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023: आवास विभाग द्वारा 10 हजार 500 करोड़ के निवेशों का ऐलान

Most Popular

To Top