उत्तराखंड

सुष्मिता का स्वंयवर: अगर आप भी हैं योग्य तो यहां करें अप्लाई, सिर्फ ये है डिमांड,,

देश: माता सीता का स्वयंवर तो सब जानते हैं। स्वयंवर के कई रियलटी शो भी आ गए हैं।लेकिन असल जिंदगी में स्वयंवर आपने शायद ही देख हो।  झारखंड के हज़ारीबाद में सुष्मिता का स्वयंवर होने जा रहा है। यहां झंडा चौक के पास बंगाली दुर्गा स्थान है। जहां विवाह संबंधी कार्यक्रम भी होते हैं, उसके प्रवेश द्वार पर एक इश्तेहार दीवार पर चिपकाया गया है। जिसमें एक लड़की ने अपना पूरा विवरण दिया है और अच्छे लड़के की तलाश कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  57 मरीजों की रोशनी बनी उम्मीद — नेत्र शिविर में मिलीं उन्नत जांच सेवाएँ

इश्तेहार पर है यह भी लिखा है कि लड़का अच्छा काम करें और घर गृहस्ती संभालने वाला हो। इसके अलावा पढ़ा लिखा हो, उम्र 30 से 40 वर्ष के बीच हो। इतना ही नहीं लड़की ने यह भी बताया है कि वह किसी भी कास्ट का हो सकता है, लेकिन उसके परिवार की अच्छे से देखभाल करें। लड़के के मन में लालच या बेईमानी ना हो।

यह भी पढ़ें 👉  बिजली 16.23% महंगी! उत्तराखंड में घरेलू उपभोक्ताओं पर बढ़ेगा बोझ

लड़की ने अपने घर का पता विष्णु पुरी गली नंबर 4 बताया है और मोबाइल नंबर भी दिया है। लड़की का कहना है कि जो भी युवक अगर यह शर्त स्वीकार करता है तो उससे वह शादी करने को तैयार है। जिस तरह से यह दीवार पर चिपका दिखा है यह आज हैरत का विषय बना हुआ है. कई लोग इश्तेहार का फोटो खींच रहे हैं तो कई लोग इसे लेकर चर्चा भी कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  "तिवारी बोले — अवैध प्लॉटिंग पर एमडीडीए की ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति जारी"

 

SGRRU Classified Ad
55 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

To Top