
कुमांऊ। पाटी तहसील के अंतर्गत सूखीढांग-डांडा-मिडार मोटर मार्ग पर कुलियाल गांव के पास सोमवार शाम करीब सवा 4 बजे एक बोलेरो यूके04 टीए 4777 खाई में गिर गया। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि, 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को खाई से बाहर निकालकर 108 एंबूलेंस से रीठा अस्पताल में भर्ती कराया।
दुर्घटनाग्रस्त बोलेरो नानकमत्ता से बिनवाल गांव आ रही थी । मृतकों की शिनाख्त चंद्रा देवी 85 पत्नी चिंतमणी निवासी चंद्रकोट बिनवाल गांव, मनोरथ 90 पुत्र आनदेव निवासी बिनवाल गांव खेतिया और पान सिंह परवाल 93 पुत्र गणेश सिंह परवाल निवासी परेवा की रुप में हुई।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सड़क दुर्घटना में 3 लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को घायलों के समुचित उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।मुख्यमंत्री ने दुर्घटना में मृतकों के आश्रितों को 2-2 लाख एवं घायलों को 50-50 हजार रुपए की सहायता राशि दिए जाने की घोषणा की।




Filling Machine
July 29, 2025 at 5:32 AM
Heya i’m for the primary time here. I came across
this board and I in finding It really useful & it helped me out a lot.
I’m hoping to give one thing back and help others such as you aided me.
Also visit my web site Filling Machine