उत्तराखंड

Big breaking : गुदड़ी के लाल किशोर का ये कमाल, गोपनीयता की शपथ गढ़वाली भाषा मे ली,, असल ठेठ पहाड़ी,,,

देहरादून। उत्तराखंड देवभूमि के लिए गर्व का पल टिहरी के नवनिर्वाचित विधायक किशोर उपाध्याय ने गढ़वाली भाषा में ली शपद। किशोर उपाध्याय जी की इस अनोखी शपद की चारो ओर हो रही सरहाना । टिहरी के नवनिर्वाचित विधायक श्री किशोर उपाध्याय जी ने शपथ की शुरुआत में कुल देवी भगवती राजराजेश्वरी का किया स्मरण। हालांकि उन्होंने दोबारा हिंदी भाषा में भी शपद ली।

यह भी पढ़ें 👉  सीख:SGRRU में 5वें राष्ट्रीय फार्माकोविजिलेंस सप्ताह का भव्य आयोजन, छात्रों ने सुरक्षित दवा उपयोग पर दी सीख

 

नरेंद्रनगर, पांचवीं विधानसभा के लिए निर्वाचित विधायकों की शपथ हो गई है। निर्वाचित भाजपा के विधायक किशोर उपाध्याय ने गढ़वाली में शपथ ली। इसको लेकर लोगों में खुशी का माहौल है।

यह भी पढ़ें 👉  प्रतीक कालिया बने भाजपा के नए जिला महामंत्री, संगठन में बढ़ा जोश

किशोर उपाध्याय द्वारा गढ़वाली में शपथ लेने को लेकर लोगों उत्साह का माहौल है। बताया जा रहा है कि छह विधायकों ने संस्कृत में भी शपथ ली। एक विधायक के अंग्रेजी में शपथ लेने की सूचना है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून DM सविन बंसल की जनसुनवाई में 144 शिकायतें दर्ज, मौके पर ही कई मामलों का समाधान

सोमवार को राज्यपाल गुरमीत सिंह ने प्रोटेम स्पीकर के रूप में बंशीधर भगत को शपथ दिलाई। इसके बाद प्रोटेम स्पीकर ने राज्य के 69 विधायकों को गोपनीयता की शपथ दिलाई। निर्वाचित भाजपा के विधायक किशोर उपाध्याय ने गढ़वाली में शपथ ली।

SGRRU Classified Ad
3 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

To Top