उत्तराखंड

क़ायम:धाकड़ धामी का बड़ा फैसला, जिला महामंत्री कालिया बोले—युवाओं के अभिभावक बनकर किया भरोसा कायम

 

 

Dhakad Dhami’s Big Decision, District General Secretary Kalia Says—Earned Youth’s Trust Like a Guardian

 

 

ऋषिकेश। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच की संस्तुति के बाद मंगलवार को भाजपा युवा मोर्चा और भाजपा कार्यकर्ताओं ने हरिद्वार रोड पर आतिशबाज़ी कर आभार जताया।

यह भी पढ़ें 👉  ड्रग्स के खिलाफ देहरादून प्रशासन की बड़ी कार्रवाई—ग्राफिक एरा में सैकड़ों छात्रों का ड्रग टेस्ट

 

युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं का कहना था कि धामी ने एक बार फिर साबित किया है कि वे “धाकड़ धामी” ही नहीं बल्कि प्रदेश के युवाओं के “मुख्य सेवक” भी हैं। धरना स्थल पर जाकर सीबीआई जांच की घोषणा कर उन्होंने युवाओं की पीड़ा को अपनी पीड़ा मानते हुए बड़ा फैसला लिया।

यह भी पढ़ें 👉  ड्रग्स के खिलाफ देहरादून प्रशासन की बड़ी कार्रवाई—ग्राफिक एरा में सैकड़ों छात्रों का ड्रग टेस्ट

 

इस मौके पर भाजपा जिला महामंत्री प्रतीक कालिया ने कहा—“मुख्यमंत्री ने यह दिखा दिया है कि युवाओं के लिए वह एक अभिभावक की तरह खड़े हैं। उनकी मांग पूरी कर यह भरोसा दिलाया कि दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।”

यह भी पढ़ें 👉  ड्रग्स के खिलाफ देहरादून प्रशासन की बड़ी कार्रवाई—ग्राफिक एरा में सैकड़ों छात्रों का ड्रग टेस्ट

 

वहीं, नगर निगम महापौर शम्भु पासवान ने कहा—“हमें पूरा विश्वास था कि मुख्यमंत्री युवाओं के हित में ही फैसला लेंगे। सीबीआई जांच की संस्तुति इस बात का प्रमाण है कि सरकार दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के पक्ष में है।”

SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top