उत्तराखंड

“दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा, पीड़ित परिवार को मिलेगा न्याय” — सीएम धामी

पौड़ी। तलसारी प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जिलाधिकारी के फोन से दिवंगत जितेन्द्र नेगी के पिता सतीश चंद्र नेगी से बात कर गहरी संवेदना प्रकट की। उन्होंने कहा कि “इस दुखद घड़ी में पूरा उत्तराखंड परिवार के साथ खड़ा है, दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।”

यह भी पढ़ें 👉  गुरुकुल कांगड़ी कर्मचारियों का आंदोलन 48वें दिन भी जारी, मिला ग्रीनमैन विजयपाल सिंह बघेल का समर्थन

मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवार को भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार हरसंभव मदद और न्याय सुनिश्चित करेगी। साथ ही प्रशासन व पुलिस को सख्त निर्देश दिए कि मामले की जांच तेजी से आगे बढ़ाई जाए और दोषियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाए।

यह भी पढ़ें 👉  आस्था का वैश्विक सम्मान: गंगा आरती बनी दुनिया की सबसे भव्य और निरंतर आरती

गौरतलब है कि मृतक द्वारा लगाए गए आरोपों पर मुकदमा दर्ज कर मुख्य आरोपी हिमांशु चमोली को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा चुका है। अन्य आरोपियों की भी जांच जारी है।

यह भी पढ़ें 👉  गुरुकुल कांगड़ी कर्मचारियों का आंदोलन 48वें दिन भी जारी, मिला ग्रीनमैन विजयपाल सिंह बघेल का समर्थन
SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top