उत्तराखंड

शपथ:नगरपालिका मुनिकिरेती का शपथ ग्रहण समारोह,सभासदो ने भी ली शपथ,भड्डू की दाल-भात से आई रसयांण

ऋषिकेश। नगर पालिका मुनिकीरेती की पहली महिला नवनिर्वाचित पालिकाध्यक्ष नीलम बिजल्वाण ने आज पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। इस दौरान ऐतिहासिक शपथ ग्रहण समारोह के बड़ी संख्या में लोग साक्षी बने। इस दौरान लोगों ने भड्डू की दाल-भात का स्वाद चखा। वहीं शपथ ग्रहण समारोह में शपथ ग्रहण करते हुए नीलम बिजल्वाण ने कहा कि जनता ने जो अशीर्वाद उनपर जताया है। उनके विश्वास पर शत प्रतिशत खरा उतरने का प्रयास करूंगी।

यह भी पढ़ें 👉  धामी सरकार का ₹53 हज़ार करोड़ का अनुपूरक बजट, आपदा प्रबंधन से विकास तक बड़े ऐलान

कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए हरसंभव प्रयास किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र की जनता आभार भी जताया। इस दौरान पालिका अध्यक्ष साथ ही 11 वार्डों सभासदों ने भी शपथ ली।

यह भी पढ़ें 👉  धामी सरकार का ₹53 हज़ार करोड़ का अनुपूरक बजट, आपदा प्रबंधन से विकास तक बड़े ऐलान
SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top