उत्तराखंड

गर्व के पलः उत्तराखंड के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी शिवानी गुप्ता ने जीता रजत पदक, प्रदेश का नाम किया रोशन,,,

उत्तराखंड राज्य की टीम से देवभूमि ऋषिकेश मार्शल आर्ट ट्रेनिंग सेंटर की कोच एवं अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी शिवानी गुप्ता ने एक बार फिर प्रदेश का नाम रोशन किया है। उन्होंने मापुसा वाको इंडिया सिनियर एंड मास्टर्स किक बॉक्सिंग नेशनल चैंपियनशिप 2024 में (रजत पदक) प्राप्त किया है।

यह भी पढ़ें 👉  SGRRU में “खेलोत्सव-2025” का भव्य आगाज़, युवा जोश, ऊर्जा और अनुशासन से गूंजा विश्वविद्यालय परिसर

उत्तराखंड अमेच्योर किक बॉक्सिंग एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित वाको इंडिया सिनियर एंड मास्टर्स किक बॉक्सिंग नेशनल चैंपियनशिप जो कि गोवा में आयोजित पेडेम इंडोर स्टेडियम , मापुसा में दिनांक 24 से 28 जुलाई तारीख तक आयोजित हुई। उसमे तीर्थ नगरी की बेटी शिवानी गुप्ता ने रिंग k1 इवेंट में (रजत पदक ) प्राप्त कर उत्तराखंड का मान बढ़ाया। शिवानी गुप्ता ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया।

यह भी पढ़ें 👉  SGRRU के श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में हृदय उपचार में रचा गया इतिहास

उनकी इस उपलब्धि में सभी खिलाड़ियों ने एवं वाको इंडिया किक बॉक्सिंग फेडरेशन अध्यक्ष संतोष कुमार अग्रवाल, उत्तराखंड एमेच्योर किक बॉक्सिंग एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के अध्यक्ष सिहान अरविंद कोटनाला, महासचिव सतेंद्र कुमार, उपाध्यक्ष ओम प्रकाश मल, देवभूमि ऋषिकेश मार्शल आर्ट ट्रेनिंग सेंटर अध्यक्ष सत्यवीर सिंह तोमर, महासचिव अलक्षेंद्र सिंह, विपिन डोगरा, प्रदीप कोहली, हरिचरण सिंह, प्रिंसी रावत सभी गणमान्य व्यक्तियों ने अग्रिम शुभकामनाएं दी।

यह भी पढ़ें 👉  SGRRU में “खेलोत्सव-2025” का भव्य आगाज़, युवा जोश, ऊर्जा और अनुशासन से गूंजा विश्वविद्यालय परिसर
SGRRU Classified Ad
SGRRU Classified Ad
SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top