उत्तराखंड

उत्तराखंड में यहां भूकंप से डोली धरती, जानें तीव्रता और केंद्र

देहरादूनः उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आ रही है यहां बागेश्वर जनपद के कपकोट में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। राहत भरी बात यह है कि कहीं से भी किसी तरह के जान माल के नुकसान की खबर नहीं है।

यह भी पढ़ें 👉  "तिवारी बोले — अवैध प्लॉटिंग पर एमडीडीए की ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति जारी"

कपकोट में शनिवार दोपहर में करीब 12 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। बागेश्वर में पोथिंग के निकट आए भूकंप के झटके कुछ लोगों ने सीमांत चंपावत व लोहाघाट तक महसूस किए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कुछ सेकेंड के लिए दुकान, मकान की इमारतें हिलती महसूस हुई। फिर अचानक सब शांत हो गया।अनहोनी के मद्देनजर लोग घर, दुकान छोड़कर बाहर आ गए। वही रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता करीब 2.8 मापी गई।

यह भी पढ़ें 👉  बिजली 16.23% महंगी! उत्तराखंड में घरेलू उपभोक्ताओं पर बढ़ेगा बोझ

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) के अनुसार भूकंप का केंद्र जमीन की सतह से पांच किमी अंदर था। चंपावत से भूकंप का केंद्र 298 किमी दूर था। एनसीएस के अनुसार भूकंप का असर लोहाघाट, चंपावत के साथ पंचेश्वर क्षेत्र तक रहा। तीव्रता कम होने की वजह से दूसरे या तीसरे माले पर बैठे लोगों को ही भूकंप का अहसास हुआ।

यह भी पढ़ें 👉  "तिवारी बोले — अवैध प्लॉटिंग पर एमडीडीए की ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति जारी"
SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top