उत्तराखंड

प्राउड पहाड़ी सोसाइटी ने सयुक्त रूप से चलाया स्वच्छता अभियान

देहरादून। रविवार को प्राउड पहाड़ी सोसायटी द्वारा मिशन संकल्प अभियान के अंतर्गत परिवर्तन, मैड बाई बीटीडी, हौसला फाउंडेशन के साथ नमामि गंगे और नगर निगम के सहयोग से मेन रिस्पना पुल के नीचे वाले क्षेत्र में स्वछता अभियान चलाया गया।

जिसमें लगभग 100 स्वयंसेवियों ने भाग लिया। इस आभियान में स्वयंसेवियों द्वारा लगभग 2 टन कूड़ा रिस्पाना नदी से उठाया गया जिसे नगर निगम के वाहन द्वारा कूड़ा निस्तारण गृह भेजा गया। इस अवसर नमामि गंगे के अधिकारी पूरण कापड़ी जी भी मौजूद रहे जिनके द्वारा स्वयसेवियों को स्वछता और जागरूक मतदाता सपथ दिलवाई गई।

यह भी पढ़ें 👉  SGRRU एथलिटिका-2025 : प्रद्युम्न की सबसे लंबी छलांग, मैदान में दमदार प्रदर्शन

उन्होंने इस अवसर पर कहा जन भागीदारी के माध्यम से ही हम स्वच्छ और निर्मल भारत का सपना साकार कर सकते हैं। रिस्पना को स्वच्छ बनाने के लिए के निरंतर इसे अभियानों की अधिक से अधिक आवश्यकता है। इस अवसर पर प्राउड पहाड़ी सोसायटी के अध्यक्ष गणेश धामी ने कहा कि रिस्पना नदी अब नदी के रूप नहीं बची है यह पूरा नाला बन चुकी है मिशन संकल्प के तहत हमने संकल्प लिया है

यह भी पढ़ें 👉  सुशासन में उत्कृष्टता: IAS बंशीधर तिवारी को मिला राष्ट्रीय सम्मान

कि रिस्पना को फिर से स्वच्छ और निर्मल बनाना है। हम रिस्पना के आसपास समस्त निवासियों से अपील करते हैं। अपना कूड़ा कचरा नगर निगम के कूड़ा वाहन या कूड़ेदान में ही डालें। हमारी शासन प्रशासन वसभी नागरिकों से यह अपील है कि रिस्पना पुनः जीवित करने के लिए हमारा हर संभव सहयोग करें।

यह भी पढ़ें 👉  SRHU में अंतर्राष्ट्रीय पर्वत दिवस का भव्य आयोजन, हिमालय संरक्षण पर गूंजे सार्थक विमर्श

इस अभियान मे हमारे बीच स्टेट कॉर्डिनेटर अंकिता रावत, विनीत, मनोज कुंवर, आकांक्षा, खुशी, उर्मिला,तनुज मौजूद रहे।

SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top