उत्तराखंड

मंत्री सतपाल महाराज ने लगाया आरोप, कहा- छत्तीसगढ़ में किया जा रहा धर्मांतरण…

रायपुर – छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार के खिलाफ उत्तराखंड के मंत्री सतपाल महाराज ने एक तीव्र हमला बोला है। उन्होंने इस बारे में तीव्र आरोप लगाया है कि छत्तीसगढ़ में सरकार ने घोटाले की लाइन पर घोटाला किया है और गरीबों को प्रलोभन देकर धर्मांतरण किया जा रहा है। उन्होंने इस तरीके से प्रलोभन देकर धर्मांतरण करने की कड़ी आलोचना की है और इसको गलत माना है।

इस संदर्भ में, सतपाल महाराज ने बताया कि उत्तराखंड की जो संस्कृति है, वो 10,000 साल पुरानी है और इसे मान्यता मिलनी चाहिए। उन्होंने राज्यों के मिलने की कामना की और उत्तराखंड, झारखंड, और छत्तीसगढ़ को रामायण सर्किट के रूप में आगे बढ़ाने की योजना बताई। वे और भी दिलचस्प प्रस्तावों के साथ आगे बढ़कर कहते हैं कि लोगों को डबल इंजन की सरकार बनाने की अपील करते हैं, और उनके अनुसार यह नई सरकार तेजी से काम करेगी, जिसमें रेल सेवाएं भी शामिल होंगी।

उन्होंने कहा कि थोड़े दिन पहले यूक्रेन की लड़ाई में लोग फंस गए थे. मोदी जी वहां के प्रेसिडेंट से बात कर उनके लिए रक्षा की है।
मोदी जी ने लीडरशिप को आगे किया है।  जिससे पूरे देश में भारत ने लोहा मनवाया है. वेक्सिन भी बनी और उन देशों दी गई, जो अफोर्ड नहीं कर सके हैं. मोदी जी ने दिखाया कि लोगो को एक नहीं, 2 बार नहीं, 3 बार वेक्सिन लगी है. ये बहुत बड़ी बात है. लोग इससे आश्चर्य में हैं।

उत्तराखंड के मंत्री ने कहा कि यहां की कांग्रेस सरकार ने घोटाला है. शराब, कोयला, आवास योजना, रेत माफिया का साथ मिला है।  ट्रांसफर-पोस्टिंग में बढ़ावा मिला है. जल घर नल योजना में घोटाला है. भाजपा का यह डेढ़ दशक तक शासन रहा है।  26 लाख लोगों को गैस क्लेशन दिए गए।  लाखो किलोमीटर तक रोड बनी, फसल योजना 14 लाख 47 हजार लोगो को लाभ मिला, मोदी सरकार ने आईटी को आगे बढ़ाया. प्रदेश के अंदर केंद्र की सरकार लाइए, ताकि केंद्र की योजनाओं का लाभ भी मिले।

SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top