उत्तराखंड

गुलदार का आतंक: दादी की गोद से मासूम को खींचकर ले गया गुलदार, गांव में कोहराम

पौड़ी में गुलदार का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन गुलदार लोगों को अपना निवाला बना रहा है। वहीं श्रीनगर में गुलदार की दहशत बनी हुई है। दिनदिहाड़े गुलदार के हमले में लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। आज भी विकासखंड खिर्सू के ढिकाल गांव में दिनदहाड़े गुलदार ने दादी की गोद से छीन कर चार वर्ष की बच्ची को निवाला बना लिया। घटना के बाद गांव में कोहराम मचा हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  बंशीधर तिवारी ने कहा-आढ़त बाजार का पुनर्विकास व्यापारियों और नागरिकों दोनों के लिए नई राह खोलेगा

बता दें कि बच्ची के माता-पिता और दादा घरेलू सामान की खरीदारी के लिए श्रीनगर पहुंचे थे। घर में बच्ची दादी के साथ थी। दोनों आंगन में बैठे थे, तभी गुलदार ने बच्ची पर झपट्टा मारा और उसे निवाला बना लिया। बता दें कि कुछ दिन पहले बुघाणी रोड पर गुलदार के तीन शावक दिखे थे। आज चौरास में भी गुलदार दिखाई दिया।  उधर, ग्रामीणों ने गुलदार को आदमखोर घोषित किए जाने व मारे जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि जब तक इसके आदेश जारी नहीं होंगे बच्ची का शव नहीं उठाया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  डीएम सविन बंसल की संवेदनशील पहल से विधवा शोभा का घर बचा, बैंक ने लौटाए कागज़
SGRRU Classified Ad
SGRRU Classified Ad
SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top