उत्तराखंड

अजब-गजब: एक महिला को अपनी-अपनी पत्नी बताकर जब सड़क पर भिड़ गए दो शख्स

ऋषिकेश में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। कोर्ट परिसर में उस वक्त हंगामा हो गया ज़ब एक लुटेरी दुल्हन के दो पति आपस मे मिल गए।

दरअसल, ऋषिकेश के तहसील परिसर के पास दो युवक आपस में एक ही महिला को अपनी पत्नी बताते हुए उलझते हुए नजर आए। दोनों युवक फोटो में दिखाई दे रही महिला को अपनी पत्नी होने का दावा कर रहे थे।

यह भी पढ़ें 👉  67वें स्थापना दिवस पर 14 असम राइफल्स का गौरवशाली शौर्य समारोह, शहीदों को दी श्रद्धांजलि

 

अमित नाम के युवक ने बताया कि फोटो में दिख रही महिला से उसकी शादी हुई है। उसका 13 साल का एक बेटा भी है। फिलहाल मुजफ्फरनगर कोर्ट में उन दोनों के बीच तलाक का मुकदमा चल रहा है। इस बीच उसे पता चला कि उसकी पत्नी ने किसी सरकारी कर्मचारी को अपने प्यार के जाल में फंसा कर शादी कर ली है। जिसके बाद वह उसके दूसरे पति को तलाश करता हुआ ऋषिकेश पहुंचा। इत्तेफाक से उसकी मुलाकात अपनी पत्नी के दूसरे पति से भी हो गई है।

यह भी पढ़ें 👉  नववर्ष पर डीएम सविन बंसल ने बालिकाओं की शिक्षा से की पूजा, नंदा-सुनंदा बनीं 04 बेटियाँ

महिला पर अपना हक जता रहे दूसरे पति अजेंद्र ने बताया कि उसकी शादी जून 2023 में हुई है। कुछ दिन बाद उसे पता चला कि उसकी पत्नी पहले से ही विवाहित है और उसका बेटा भी है। यह बात छुपा कर उसके साथ धोखा किया गया है। दोनों युवकों ने अपनी पत्नी को लुटेरी दुल्हन का नाम दे दिया है। दोनों अब लुटेरी दुल्हन को सलाखों के पीछे पहुँचाने की कार्रवाई मे जुट गए हैं

यह भी पढ़ें 👉  67वें स्थापना दिवस पर 14 असम राइफल्स का गौरवशाली शौर्य समारोह, शहीदों को दी श्रद्धांजलि

 

 

SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top