उत्तराखंड

Hillwood:संगीत के शौक़ीनो की पसन्द बना “कु रै होली वा” सांग,सामाजिक कार्यकर्ताओ का मिला गीत को समर्थन,,

-सामाजिक कार्यकर्ता विजय बिष्ट,संजय न्यूली, दिवाकर बिजलवान,योगी रावत,वीरेंद्र सिंह का रहा विशेष सहयोग-

देहरादून। संगम म्यूजिक के बैनर तले “कु रै होली वा” इन दिनों हिलीवुड के संगीत के शौक़ीनो की पसन्द बन रहा है। बता दें कि यह गीत यूट्यूब पर 15 दिसंबर को रिलीज हो चुका है, जिसे अच्छा खासा पसंद किया जा रहा है।

दरअसल, पहाड़ी की संस्कृति को संजोये रखने मे कई लोग लगे हैं यही नही यंहा के संगीतकार कलाकार अपनी प्रतिभा जौहर बॉलीवुड मे भी दिखा चुके हैं, आये दिन नये युवा अपनी प्रतिभा को उकेर कर नये नये पहाड़ी गीतों को रिलीज कर रहें, लेकिन हम आज “कु रै होली वा” पहाड़ी सांग की बात करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  हिमालय की चट्टानों को चीरती भारत की सबसे लंबी रेल सुरंग तैयार — समय से पहले रचा इतिहास!

इस खूबसूरत म्यूजिक वीडियो में आपको उत्तराखंड की चर्चित अभिनेत्री शिवानी भंडारी के साथ रोहित गुसाई की जोड़ी पहली बार स्क्रीन पर देखने को मिलेगी। जिसके जारी होने के कुछ ही घंटों में इस गीत को कई हिट्स मिल चुके हैं।

खास बात यह है कि इस गीत के शुरवात से लेकर रिलीज होने तक सामाजिक कार्यों मे बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने वाले युवाओ ने भी अपना भरपूर सहयोग दिया है, सामाजिक कार्यकर्ता विजय बिष्ट,संजय न्यूली, दिवाकर बिजलवान,योगी रावत,वीरेंद्र सिंह ने बताया कि युवाओं को प्लेटफॉर्म देने की आवश्यकता है ताकि वह अपनी प्रतिभा राज्य से भी बाहर ले जा सकें।

यह भी पढ़ें 👉  Uttarakhand: त्रिस्तरीय पंचायत...इस बार उत्तरकाशी और ऊधमसिंह नगर जिले में बनेंगे ओबीसी के सबसे ज्यादा प्रधान

वंही बात करें तो इस गीत मे संगम म्यूजिक द्वारा प्रोड्यूसर इस गीत को लंबे अंतराल के बाद गीतकार एवं गायक विरेंद्र सिंह गुसाई ने अपनी आवाज से खूबसूरत अंदाज दिया है। जिसमें राकेश भट्ट के संगीत से इस रोमांटिक ट्रैक में दर्शक उत्तराखंड के दृश्य के साथ एक खबूसूरत लव स्टोरी का आनंद उठा रहे हैं। वहीं आपको इस गीत के बारे में बताते चलें, सोनी कोठियाल ने इस गीत का फिल्मांकन किया है। डॉयरेक्ट अजय भारती ने व रज्जी गुसाईं ने गीत का संपादन किया है।

यह भी पढ़ें 👉  "श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल ने बच्चों के लिए लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर"

अगर आप इस गीत को नहीं सुन पाए हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और गीत का आनंद लीजिये-

The Latest

To Top