दिल्ली में एक होटल के मालिक ने आत्महत्या कर ली थी। इस आत्महत्या में उत्तराखंड कैडर के एक आईपीएस अधिकारी का नाम सामने आ रहा हैl उत्तराखंड के आईपीएस का नाम इसलिए सामने आ रहा है क्योंकि होटल मालिक ने आत्महत्या करने से पहले सुसाइड नोट लिखा था।
कुछ दिन पहले दिल्ली के खेल गांव स्थित एक फ्लैट में होटल मालिक ने आत्महत्या कर ली थी। आत्महत्या करने से पहले उसने सुसाइड नोट में लिखा था कि इस होटल में उत्तराखंड के आइपीएस अधिकारी का हिस्सा है। वह अपने हिस्से की रकम मांग रहे हैं। जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने जांच के लिए यह सुसाइड नोट सील कर लिया था। हालांकि अभी नाम सार्वजनिक नहीं हुआ है, लेकिन अधिकारी होटल में पार्टनर था और होटल घाटे में चलने के कारण अधिकारी लगातार अपने रुपये वापस मांग रहा था। पुलिस मुख्यालय की ओर से दिल्ली पुलिस को पत्र भेजा जा रहा है, ताकि पुलिस अधिकारी का नाम उजागर हो सके और जांच कराई जा सके।



Same-day windshield replacement Myrtle Beach
August 3, 2025 at 6:22 AM
The article was a delightful read. It’s clear you’re passionate about what you do, and it shows.