उत्तराखंड

मुखर:शीतकालीन सत्र को गैरसैंण के वजाय देहरादून में करवाना,जनता की उपेक्षा:उपेंद्र

देहरादून। उत्तराखण्ड विधानसभा का शीतकालीन सत्र को गैरसैंण के वजाय देहरादून में करवाने के लिए जिन विधायकों ने पत्र लिखा है,उनके खिलाफ अब जनता मुखर होती दिखाई दे रही है। इसी परपेक्ष मे आज प्रेस क्लब देहरादून में राज्य के प्रबुद्ध जनों ने इन विधायकों का जमकर विरोध किया,वंही वरिष्ठ आंदोलनकारी शैलेंद्र बिष्ट ने कहा कि गैरसैंण का विरोध करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा,बिष्ट ने साफ शब्दों में कहा की इस राज्य को इसलिए नहीं बनाया था की बाहरी यहां पहाड़ का विरोध करे और गैरसैंण को गैर समझा जाय,वहीं सामाजिक कार्यकर्ता उपेंद्र गौड़ ने कहा कि अपने आपको कुछ लोग पहाड़ पुत्र बताते हैं,

यह भी पढ़ें 👉  कार्रवाई:बंशीधर तिवारी की सख़्ती से कांपा अवैध माफिया, 10 हजार बीघा जमीन पर चला एमडीडीए का बुलडोजर

 

लेकिन गैरसैंण का विरोध करते हैं और स्वयं समाजसेवा का चोला पहनकर जनता को गुमराह करते हैं उपेंद्र गौड़ ने खानपुर विधायक उमेश कुमार को जमकर कोसा और कहा की जो ब्लेक मेलर है जो स्टिंग बाज है जिसका काम सरकारों को अस्थिर करना है,जो कभी टूटे स्कूटर पर घूमता हो वह आज अचानक 54 करोड़ संपति का मालिक कैसे बना है उनके ऐसे कौन से उद्योग धंधे चल रहे हैं की इतने कम समय में इतना धन अर्जित किया है,

यह भी पढ़ें 👉  युवा वोटर ही तय करेगा देश का भविष्य : अनिता ममगाईं

 

वहीं गौड़ ने आगे कहा कि खानपुर की भोली भाली जनता को ठगकर उमेश कुमार विधायक बना है, साथ ही उनहोंने कहा कि विधायक के नाम पर उमेश कुमार जमकर दलाली कर रहे हैं,वहीं प्रेसवार्ता के दौरान अनिल शास्त्री ने कहा कि उमेश कुमार देवभूमि की बेटी भावना पांड़े का अपमान कर देवभूमि को शर्मसार कर रहा है। प्रेस वार्ता मे कृपाल सिंह शैलेंद्र बिष्ट,अनिल शास्त्री,सुबोध सेमवालआदि लोग शामिल रहे।

यह भी पढ़ें 👉  कार्रवाई:बंशीधर तिवारी की सख़्ती से कांपा अवैध माफिया, 10 हजार बीघा जमीन पर चला एमडीडीए का बुलडोजर
SGRRU Classified Ad
53 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

To Top