उत्तराखंड

Big breaking:ऋषिकेश खाई मे गिरा वाहन 3 की मौत,3 घायल, SDRF रेस्क्यू जारी,,

ऋषिकेश। श्रीनगर से आज सुबह एक वाहन ऋषिकेश की ओर आ रहा था. जो कि ब्रह्मपुरी के पास अनियंत्रित होकर लगभग 100 मीटर की खाई मे जा गिरा,

यह भी पढ़ें 👉  युवा वोटर ही तय करेगा देश का भविष्य : अनिता ममगाईं

सूचना पर SDRF ढालवाला की टीम इंस्पेक्टर कविन्द्र सजवाण के नेतृत्व मे घटनास्थल पर पहुंच कर रेस्क्यू मे जुटी है. बताया जा रहा है कि वाहन मे 6 लोग सवार थे जिसमे तीन की मौत हो गई है, जबकि तीन घायलों को अस्पताल भेज दिया गया है.बहरहाल SDRF और पुलिस टीम ऋषिकेश की आ रहा था रेस्क्यू मे जुटी है.

यह भी पढ़ें 👉  कार्रवाई:बंशीधर तिवारी की सख़्ती से कांपा अवैध माफिया, 10 हजार बीघा जमीन पर चला एमडीडीए का बुलडोजर
SGRRU Classified Ad
74 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

To Top