उत्तराखंड

दुःख:नहीं रही दुर्घटना मे घायल एसडीएम संगीता कनौजिया,AIIMS मे ली अंतिम सांस,,

एम्स ऋषिकेश में भर्ती एसडीएम संगीता कनौजिया की आज मृत्यु हो गई है ।एसडीएम संगीता सर्वाइकल स्पाइन इंजरी से ग्रसित थी।एक्सिडेंट के बाद से ऐम्स में उनका उपचार चल रहा था।एसडीएम ऋषिकेश शैलेंद्र सिंह नेगी ने दी जानकारी के अनुसार।

यह भी पढ़ें 👉  धामी बोले—हर वर्ग के उत्थान को समर्पित है हमारी सरकार

आपको बता दे कि लक्सर की एसडीएम संगीता कनौजिया सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई थी। दरअसल एसडीएम संगीता कनौजिया के वाहन को एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी थी । टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वाहन के परखच्चे उड़ गए थे । हादसे में एसडीएम के ड्राइवर की मौके पर ही दर्दनाक मृत्यु हो गई थी जबकि एसडीएम संगीता कनौजिया गंभीर रूप से घायल हो गईं, और जिसके बाद से ऋषिकेश ऐम्स में उनका लम्बे समय से उपचार चल रहा था।

यह भी पढ़ें 👉  प्रतीक कालिया बने भाजपा के नए जिला महामंत्री, संगठन में बढ़ा जोश

 

SGRRU Classified Ad
309 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

To Top