उत्तराखंड

ALERT:नरेन्द्रनगर मे दरक रहा खोखला पहाड़,जरा होशियार,देखें खौफनाक वीडियो,,

नरेन्द्रनगर से उपेंद्र पुंडीर की रिपोर्ट,,

टिहरी। आपदा की मार इन दिनों उत्तराखंड मे अपना कहर बरपाए हुए है। आलम यह है कि जगह-जगह कंही मकान तो कंही सड़को पर चट्टानों के दरकने का सिलसिला जारी है। ऐसे मे नरेन्द्रनगर गंगोत्री नेशनल राजमार्ग 94 पर चाचा भतीजा रेस्टोरेंट के पास की जगह नासूर सी बन गई है, दरअसल इस जगह पर लगातार भूस्खलन होने से पूरी पहाड़ी खोखली हो चुकी है अब ऐसे मे बिना बरसात के यंहा पर कभी भी पहाड़ी टूट कर मलबे मे तब्दील होकर सड़क पर बिखर जाता है।

यह भी पढ़ें 👉  धामी बोले– किसानों की आमदनी दोगुनी, विकास में कोई कोताही नहीं

 

गुरुवार को भी ऐसा ही हुआ कुछ दिनों बाद ही तो मार्ग को खोला गया, आज भी यातायात सामान्य चल रहा था, लेकिन अचानक से खोखले पहाड़ से मलबा निकलकर सड़क पर आ गिरा। गनीमत रही की मार्ग पर कोई वाहन या राहगीर आवागमन नहीं कर रहा था,जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया, ऐसे मे लोकनिर्माण विभाग की जेसीबी लगातार दूरस्तीकरण मे जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  लाभ:श्री महंत इंदिरेश अस्पताल की पहल: 205 मरीजों को निःशुल्क चिकित्सा सेवा का लाभ

इंजीनियर मो आरिफ खान ने बताया कि विभागीय टीम पूर्ण रूप से मार्ग को सुचारु करने मे जुटी हुई है। वंही वाहन चालकों को भी सावधानी बरतने को कहा गया है, बहरहाल अभी मार्ग पर छोटे वाहनों को आने जाने दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  गुलदार के हमले से बचने के ठोस उपाय...मानव की सुरक्षा के लिए उपाय:
84 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

To Top