उत्तराखंड

देहरादूनः यहां खाई में गिरी कार, तीन युवक घायल, अस्पताल में भर्ती…

Accident: उत्तराखंड में दर्दनाक हादसे जारी है। देहरादून से बड़े हादसे की खबर आ रही है। यहां देर रात रायपुर थाना क्षेत्र में एक कार गहरी खाई में जा गिरी हादसे में तीन लोग गंभीर घायल हो गए। घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका उपचार जारी है।

यह भी पढ़ें 👉  मिसाल:आपदा में बना सहारा: गुरु राम राय संस्थान ने दिखाई सेवा की मिसाल

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार हादसा मालदेवता के जोलियों के पास हुआ है। यहां देर रात एक कार सड़क से लगभग 100 मीटर नीचे खाई में गिर गयी थी। हादसे की सूचना थाना रायपुर पर सिटी कन्ट्रोल रूम द्वारा पहुंचाई गई। सूचना पर पुहंची पुलिस ने कार में सवार घायलों को तत्काल स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू कर बाहर निकाला। घायलों को सड़क पर लाकर 108 एम्बुलेंस की मदद से उपचार हेतु कोरोनेशन अस्पताल भिजवाया गया। जहां उनका उपचार जारी है।

यह भी पढ़ें 👉  विजय:महंत देवेंद्र दास जी का आशीर्वाद बना विजयी मंत्र – स्तुति ने टेबल टेनिस में गाड़ा झंडा

घायलों का नाम पता

1- अमित खत्री पुत्र महेंद्र खत्री निवासी डांडा लखोण्ड आईटी पार्क रायपुर देहरादून उम्र 25 वर्ष।
2- सूरज पुत्र गंभीर निवासी उपरोक्त उम्र 20 वर्ष।
3- शादाब पुत्र रिजवान निवासी ग्राम थिथोला लंढौरा थाना मंगलौर रुड़की हरिद्वार उम्र 22 वर्ष ।

यह भी पढ़ें 👉  विजय:महंत देवेंद्र दास जी का आशीर्वाद बना विजयी मंत्र – स्तुति ने टेबल टेनिस में गाड़ा झंडा
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

To Top