टिहरी से बड़ी खबर सामने आ रही है, प्राप्त जानकारी के अनुसार बदरीनाथ हाईवे पर तोताघाटी के पास एक युवक सेल्फी लेते वक्त गहरी खाई में गिर गया ,हादसे में युवक की मौत हो गई है।
बताया जा रहा है कि खाई में गिरने से युवक की मौत हो गई है। युवक की पहचान मिंटू पुत्र दिलीप मंडल निवासी दिल्ली कैंट प्रह्लाद पुर गांव पालम दिल्ली उम्र 29 वर्ष के रूप में हुई है।
वहीं सूचना के बाद पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। मौके पर रेस्क्यू कार्य किया जा रहा है।






Car window repair Myrtle Beach SC
August 3, 2025 at 12:39 AM
The words carry the weight of knowledge, yet they float like feathers, touching minds with gentle precision.