उत्तराखंड

कैबिनेट मंत्री अग्रवाल ने किया युवाओं, उद्यमियों और दिव्यांगों को बिजनेस एक्सीलेंट एंड यंग अचीवर अवॉर्ड से सम्मानित,,

ऋषिकेशः आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत हेप इवेंट संस्था की ओर से बिजनेस एक्सीलेंट एंड यंग अचीवर अवॉर्ड समारोह आयोजित किया गया। इसमें कैबिनेट मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए युवाओं, उद्यमियों और दिव्यांगों को अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर अवॉर्ड देकर सम्मानित किया।

सोमवार को एक रिसॉर्ट में आयोजित अवॉर्ड समारोह का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने दीप प्रज्जवलित कर किया।  अग्रवाल ने कहा कि पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है, इसके पीछे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उद्देश्य लोकल फॉर वोकल को बढ़ावा देना है। यह महोत्सव देश को आजाद होने के 75 वर्ष पूर्ण होने पर मनाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  SGRRU के श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में हृदय उपचार में रचा गया इतिहास

अग्रवाल ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव का अर्थ आजादी की ऊर्जा का अमृत है। यानी स्वतंत्रता सेनानियों की स्वाधीनता का अमृत। आजादी का अमृत महोत्सव मतलब नए विचारों का अमृत। नए संकल्पों का अमृत और आत्मनिर्भरता का अमृत है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्किल इंडिया को राष्ट्रीय कौशल विकास मिशन के रुप में, शुरु किया। जिसमें स्पष्ट किया कि ये सरकार की गरीबी के खिलाफ एक जंग हैं और भारत का प्रत्येक गरीब और वंचित युवा इस जंग का सिपाही है।

अग्रवाल ने हेप इवेंट संस्था की निदेशक पूजा गुप्ता को इस आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी। कहा कि आपकी संस्था द्वारा खेल, शिक्षा, व्यापार, मनोरंजन, सामाजिक कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया जाता है, इसमें युवा, दिव्यांग और उद्योग जगत से जुड़े लोग शामिल हैं। कहा कि अचीवर्स अवॉर्ड सम्मान से ऐसे लोगों को ओर भी भविष्य में जज्बे के साथ काम करने की प्रेरणा मिलती है।

यह भी पढ़ें 👉  SGRRU में “खेलोत्सव-2025” का भव्य आगाज़, युवा जोश, ऊर्जा और अनुशासन से गूंजा विश्वविद्यालय परिसर

अग्रवाल ने कहा कि खासकर युवा देश का भविष्य तय करते हैं। कहा कि देश में उद्योगों ने अधिकांश युवाओं को रोजगार दिया है। इस तरह के अवॉर्ड युवाओं के भीतर व्यवस्थित दृष्टिकोण का निर्माण करते हैं। उन्होंने युवाओं को मूल मंत्र देते हुए कहा कि असफल होने पर निराश न हो, बल्कि उसे सफलता की पहली सीढ़ी मानें। असफलता ही सफलता की पहली नींव होती है।

यह भी पढ़ें 👉  SGRRU में “खेलोत्सव-2025” का भव्य आगाज़, युवा जोश, ऊर्जा और अनुशासन से गूंजा विश्वविद्यालय परिसर

इस मौके पर कैबिनेट मंत्री ने 20 यंग और दिव्यांगों और 40 उद्यमियों को अवॉर्ड देकर सम्मानित किया। इस मौके पर विधायक सविता कपूर, मोरिशस राजदूत एच ई शान्तिबाई हनुमानजी,साईरियाक्यूई गनवला, कोलीबेरी डी हरवे, डीआईजी राष्ट्रीय मानवाधिकार कमिशन सुनील कुमार मीणा, डा. आरके गुप्ता, अध्यक्ष महिला मंडल पंजाबी बाग दिल्ली मीना गुप्ता, गौरव गुप्ता, विशाल कक्कड़, लायंस क्लब दिल्ली अध्यक्ष गौरव गुप्ता, , सुभाष जिंदल, पदमश्री डा. बीकेएस संजय, , गायक रोहित चौहान, अनिल मित्तल चेयरमेन सतमोला ग्रुप,शिवानी गुप्ता, राजेश चंद्रा, ललित जिन्दल,नीरजा गोयल, कार्यक्रम का संचालन अभिनेत्री सिमरन आहूजा ने किया।

SGRRU Classified Ad
SGRRU Classified Ad
SGRRU Classified Ad
93 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

To Top