Uncategorized

शिविर:हिमालयन अस्पताल का निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, 186 लोगों ने की शिरकत

देहरादून। हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट,राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तराखंड व मुख्य चिकित्सा कार्यालय हरिद्वार के संयुक्त तत्वावधान में सीएचसी भगवानपुर में निशुल्क आयुष्मान आरोग्य शिविर का आयोजन किया गया। इसमें करीब 186 से ज्यादा रोगियों ने निशुल्क स्वास्थ्य जांच का लाभ उठाया।

हिमालयन इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एचआईएमएस) के सामुदायिक चिकित्सा विभाग की ओर से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भगवानपुर (हरिद्वार) में निशुल्क आयुष्मान आरोग्य जांच शिविर आयोजित किया गया। एचआईएमएस के प्राचार्य डॉ. ऐके देवरारी के दिशा निर्देशन में आयोजित शिविर में कम्यूनिटी मेडिसिन से डॉ. सुरभि मिश्रा, जनरल मेडिसिन विभाग से डॉ. शिवम सेठी, बाल रोग विभाग से डॉ. देबाज्योति बैनर्जी, नेत्र रोग विभाग से डॉ. छवि गर्ग, स्त्री रोग विभाग से डॉ. सिमरन धवन, डेंटल सर्जरी से डॉ. रेनू परमार, हड्डी रोग विभाग से डॉ. सुकांत तोमर, मनोरोग से डॉ. अंशु प्रसाद ने स्वास्थ्य शिविर में पहुंचे करीब 186 से ज्यादा रोगियों की जांच कर स्वास्थ्य परामर्श दिया। शिविर के नोडल अधिकारी डॉ. अशोक कुमार श्रीवास्तव ने बताया निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में आए रोगियों का पंजीकरण, परामर्श सहित शुगर, बीपी, हिमाग्लोबिन सहित विभिन्न जांचों सहित निशुल्क दवा भी वितरित की गयी। स्वास्थ्य शिविर के संचालन में एमबीबीएस के स्वस्ति गर्ग, स्वाति बिष्ट, वैभव गुप्ता, वरुण रघुवंशी ने अपना सहयोग दिया।

यह भी पढ़ें 👉  महंत इंदिरेश अस्पताल: आध्यात्मिक नेतृत्व से प्रेरित स्वास्थ्य सेवा

Warning: Undefined variable $html in /home/u191003374/domains/thethpahadi.in/public_html/wp-content/plugins/custom-banners/custom-banners.php on line 473

The Latest


Warning: Undefined variable $html in /home/u191003374/domains/thethpahadi.in/public_html/wp-content/plugins/custom-banners/custom-banners.php on line 473
To Top