उत्तराखंड

ऋषिकेश- हनुमान घाट पर डूबा युवक, SDRF चला रही सर्च ऑपरेशन

ऋषिकेश के हनुमान घाट से बड़ा हादसा सामने आया है। बताया जा रहा है कि समय प्रातः लगभग 6:30 बजे राम झूला से आगे हनुमान घाट पर गंगा में स्नान करते समय एक लड़का बह गया।

यह भी पढ़ें 👉  Kanwar Yatra: धामी सरकार का फरमान; यात्रा मार्ग की खाद्य दुकानों पर प्रदर्शित करना होगा ID, नाम और लाइसेंस

उक्त घटना की जानकारी पर SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा आवश्यक उपकरणों की सहायता से घटनास्थल से पशुलोक बैराज व भीमगौड़ा बैराज तक सर्च अभियान चलाया जा रहा है। डूबने वाले युवक की पहचान अर्जुन पुत्र  जमन सिंह उम्र 25 वर्ष, रघुपुरा गौतम बुद्ध नगर, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  "श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल ने बच्चों के लिए लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर"

The Latest

To Top