उत्तराखंड

मांग:ऋषिकेश मे न्याय को लेकर मुखर हो रहे युवा,आज रहा पुतला दहन का आयोजन,,

ऋषिकेश। युवा संघर्ष समिति के तत्वावधान में आयोजित ऋषिकेश मे धरना चौथे दिन भी जारी रहा।आज भी बड़ी संख्या में युवाओं व मातृशक्ति ने धरने पर बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया साथ ही अंकिता के हत्याकांड में छुपे वीआईपी को बचाने व विधानसभा भर्ती घोटाले के मुख्य दोषी प्रेमचन्द अग्रवाल व गोविन्द सिंह कुंजवाल पर क़ानूनी कार्रवाई करने को लेकर प्रेमचन्द अग्रवाल व कुंजवाल का पुतला दहन किया गया।

इस अवसर पर उत्तराखण्ड आंदोलनकारी कांता प्रसाद कंडवाल ने कहा कि सरकार कहीं ना कहीं दोषियों को बचाने का काम कर रही है चाहे वह अंकिता हत्याकांड के दोषी हों या विधानसभा भर्ती घोटाले के जिससे अब आमजन में बहुत आक्रोश मे है और लोग अंकिता व उत्तराखण्ड के बेरोज़गारों को न्याय दिलाए बगैर आंदोलन से पीछे हटने वाले नहीं है।

यह भी पढ़ें 👉  Uttarakhand: त्रिस्तरीय पंचायत...इस बार उत्तरकाशी और ऊधमसिंह नगर जिले में बनेंगे ओबीसी के सबसे ज्यादा प्रधान

समिति के संयोजक संजय सिलस्वाल व राजेन्द्र कोठारी ने बताया कि अंकिता हत्याकांड मामले में सरकार द्वारा  जारी डीएनए रिपोर्ट में दोषियों को क्लीन चिट देना कहीं ना कहीं सरकार की मंशा नज़र आ रही है सरकार हत्यारों और बलात्कारियों को बचाने का प्रयास कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  हिमालय की चट्टानों को चीरती भारत की सबसे लंबी रेल सुरंग तैयार — समय से पहले रचा इतिहास!

हिमांशु रावत व प्रवीन जाटव ने कहा कि एम्स प्रशासन ने इस मुद्दे पर पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बहुत गड़बड़ की है, उन्होंने पोस्टमार्टम रिपोर्ट तथा डीएनए रिपोर्ट पर भी एम्स प्रशासन को चेतावनी देकर उनसे जवाब मांगा है, कि रिपोर्ट को सार्वजनिक करें और पोस्टमार्टम के समय महिला डाक्टर की तैनाती क्यों नहीं की गई ।

इस अवसर पर चंद्र भूषण शर्मा, उमंग देवरानी, मधु जोशी, सुमित उनियाल सहित अन्य वक्ताओं ने अपने विचार रखे,धरने के उपरांत कोयल घाटी तिराहे पर प्रेमचंद्र अग्रवाल और गोविंद कुंजवाल का पुतला विधानसभा में बैक डोर भर्तियों एवं भर्तियों में हुए घोटाले को लेकर युवाओं को न्याय दिलाने के लिये युवा न्याय संघर्ष समिति के सदस्यों ने फूंका और उनके विरुद्ध नारेबाजी की ।

यह भी पढ़ें 👉  "श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल ने बच्चों के लिए लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर"

कार्यक्रम में विजयपाल रावत, सोहन सिंह रौतेला, गोकुल रमोला, राजेंद्र कोठारी, गौरव कुमार राणा, लक्ष्मी कठैत, शकुंतला देवी कलूड़ा, अशोक शर्मा, गुलाब सिंह रावत, रामेश्वरी चौहान, महादेव सिंह रांगड़, सावित्री चौहान, पारो भंडारी, रविंद्र कौर, भगवती देवी विमला देवी, जया डोभाल आदि उपस्थित रहे।

325 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

To Top