उत्तराखंड

योग भारतम् फाउंडेशन का भारत योग ओलंपिक समर्थन समिट में ऐतिहासिक आयोजन

ऋषिकेश। योग नगरी ऋषिकेश में योग भारतम् फाउंडेशन द्वारा भारत योग ओलंपिक समर्थन समिट का आयोजन किया गया। इस समिट में दर्जनों प्रतिभागियों ने भारत से भारत योग ओलंपिक की शुरुआत के विचार का समर्थन किया और अपने महत्वपूर्ण विचार साझा किए।

यह भी पढ़ें 👉  मुनिकीरेती में प्रशासन की सख्ती: अवैध निर्माण सील

समिट का मुख्य उद्देश्य यह है कि योग का ओलंपिक भारत से प्रारंभ हो और विश्व मंच पर भारत इसकी अगुवाई करे। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अतिथियों और विद्वानों ने इस पहल को ऐतिहासिक और गौरवपूर्ण कदम बताया।

यह भी पढ़ें 👉  धामी ने सीमांत बाल विज्ञान महोत्सव का किया भव्य उद्घाटन

फाउंडेशन की संस्थापक अध्यक्ष डॉ. प्रियंका पटेल ने कहा कि “योग केवल स्वास्थ्य का साधन नहीं बल्कि भारतीय संस्कृति और जीवनशैली की धरोहर है। भारत योग ओलंपिक की शुरुआत भारत से होना, विश्व को भारतीय परंपरा और योग की वैश्विक स्वीकार्यता का संदेश देगा।”

यह भी पढ़ें 👉  सविन बंसल के नेतृत्व में देहरादून स्मार्ट सिटी की नई पहचान

योग भारतम् फाउंडेशन से जुड़े डॉ. सूरज नोटियाल एवं डॉ. राजे नेगी ने आश्वासन दिया कि इस दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे और राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत योग ओलंपिक के लिए प्रयास जारी रहेंगे।

SGRRU Classified Ad
SGRRU Classified Ad
SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top