उत्तराखंड

उत्तराखंड की महान संस्कृति के प्रचार प्रसार के लिए सदैव याद रखे जायेंगें ‘गाववासी’-अनिता ममगाई

ऋषिकेश- आई एस बी टी स्थित एक होटल में पूर्व.कैबिनेट मंत्री मोहन सिंह रावत गांववासी की श्रद्वांजलि सभा में सम्मिलित हुई निर्वतमान महापौर अनिता ममगाई ने उनकी राजनैतिक यात्रा के साथ उनके कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि

गांव गाव जाकर उत्तराखंड की महान देव संस्कृति के प्रचार प्रसार करने के कारण उनका नाम गांववासी पड़ा

यह भी पढ़ें 👉  SGRRU के श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में हृदय उपचार में रचा गया इतिहास

बुधवार की शांम यात्रा बस अड्डे पर स्थित एक होटल के सभागार में श्री देवभूमि लोक संस्कृति  विरासतीय शोभा यात्रा समिति द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि सभा में निर्वतमान महापौर ने उनकी राजनैतिक यात्रा के साथ उनके कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। महापौर ने कहा कि गांव गाव जाकर उत्तराखंड की महान देव संस्कृति के प्रचार प्रसार करने के कारण उनका नाम गांववासी पड़ा। भाजपा को पहाड़ों में सीचने वालों में वो अग्रणीय नेता रहे। देवडोलियों को लेकर उन्होंने जो अलख पूरे उत्तराखंड में जगाई उसने उत्तराखंड को समूची दुनिया में उत्तराखंड के देवी देवताओं को लेकर एक विशिष्ट पहचान दिलाने का काम किया।महापौर ने सभा में कहा की गढ़वाल के मुख्य द्वार ऋषिकेश में उनके भव्य प्रतिमा बने जिससे आने वाली पीढ़ियां उनका स्मरण कर सके।  समिति के पदाधिकारी ने भी गांववासी  की प्रतिमा आई एस बी टी में लगवाने के लिए  प्रदेश के मुख्यमंत्री  से मिले गें ।  पूर्ण विश्वास है कि यह कार्य जल्दी हो जाएगा । इससे भावी को ये जानने का अवसर मिलेगा ।

यह भी पढ़ें 👉  SGRRU में “खेलोत्सव-2025” का भव्य आगाज़, युवा जोश, ऊर्जा और अनुशासन से गूंजा विश्वविद्यालय परिसर
SGRRU Classified Ad
SGRRU Classified Ad
SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top