उत्तराखंड

पिकअप वाहन की चपेट में आया ढाई वर्षीय मासूम , मौके पर ही मौत




उत्तराखंड में तेज रफ्तार का कहर थम नहीं रहा है। हल्द्वानी क्षेत्र में ढाई वर्षीय मासूम पिकअप वाहन की चपेट में आ गया है, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई है. हादसे के बाद पिकअप चालक पिकअप को मौके पर छोड़कर फरार हो गया है. जिससे गुस्साए परिजनों ने जमकर हंगामा किया. वहीं, सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा. साथ ही परिजनों को शांत कराया.

यह भी पढ़ें 👉  बहार:पुष्कर राज मे नौकरियों की बहार, खुला रोजगार पिटारा

बताया जा रहा है कि कोतवाली क्षेत्र के तीनपानी बाईपास गौजाजाली बिचली में रेता-बजरी का स्टॉक है और वहीं पर मजदूरों की झोपड़ियां बनी हुई हैं. पिकअप वाहन स्टॉक से रेता उठा रहा था, तभी मजदूर संदीप का ढाई वर्षीय बेटा गणेश अपनी झोपड़ी के पास खेल रहा था. जिससे वह पिकअप वाहन की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

यह भी पढ़ें 👉  दिवस:श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल मे धूमधाम से मनाया गया फिजियोथैरेपी डे

हादसे के बाद गुस्साए परिजनों ने पिकअप को तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त किया और प्रदर्शन किया. इसी बीच उन्होंने चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई. वहीं, हंगामे के संबंध में सूचना मिलने पर सीओ सिटी नितिन लोहनी, कोतवाल हल्द्वानी उमेश मलिक अपने अधीनस्थों के साथ मौके पर पहुंचे और हंगामा कर रहे परिजनों को शांत कराया.

यह भी पढ़ें 👉  कार्रवाई:यंहा अचानक आ धमके DM,अधिकारी अलर्ट

पुलिस क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी नितिन लोहानी ने बताया कि पिकअप वाहन की चपेट में आने से ढाई वर्षीय बच्चे की मौत हो गई है. हादसा कैसे हुआ है, इसकी जांच के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि हादसे के बाद पिकअप चालक मौके से फरार हो गया है, जिसे जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.

Most Popular

To Top