टिहरीः जुलाई के पहले सप्ताह (1 से 7 जुलाई) में वनों के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए वन महोत्सव मनाया जाता है। नरेन्द्रनगर वन प्रभाग में भी वन महोत्वस मना रहा है। लोगों को जागरूक किया जा रहा है। वन महोत्सव पर लोग पौधे लगा रहे हैं और अधिक लोगों को प्रोत्साहित कर रहे हैं कि वो सब मिलकर विभिन्न वृक्षारोपण अभियान भी चलाए।
बता दें कि भीषण गर्मी के पश्चात मानसून ने दस्तक दे दी है। इस जिससे धरती की नमी वापस आ गई है , जिसका लाभ उठाकर वन विभाग लोगों को जागरूक कर जगह जगह पौधरोपण कर रहा है। नरेन्द्रनगर वन प्रभाग की शिवपुरी रेंज एवं नरेन्द्रनगर रेंज में स्थानीय जन प्रतिनिधियों के माध्यम से वन महोत्सव मनाया जा रहा है ।
वन क्षेत्राधिकारी विवेक जोशी ने बताया कि ये समय अधिक से अधिक पौधरोपण करने का है। स्थानीय लोगों को जागरुक करने का कार्य किया जा रहा है। जन प्रतिनिधियों के द्वारा वृक्षारोपण किया जा रहा है जिससे लोग अधिक जागरूक हों एवं प्रकृति को संवारने में बढ़- चढ़कर हिस्सा ले सकें। इस माह इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंगे।




